Uttarakhand Forest fire: अल्मोड़ा के जंगल में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

Uttarakhand Forest fire: उत्तराखंड के अल्मोड़ा बिनसर के जंगल में भीषण आग लग गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By ArbindKumar Mishra | June 13, 2024 9:02 PM
an image

Uttarakhand Forest fire: उत्तराखंड के बिनसर के जंगल में आग लगने की घटना के बाद 8 लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, इसी दौरान सभी चपेट में आ गए, जिसमें चार की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वाले सभी वनकर्मी थे. इधर राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अनुग्रह राशि की घोषणा कर दी है.

मृतक के परिजनों की 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य के सिविल सोयम वन प्रभाग में जंगल की आग से 4 वनकर्मियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. घटना में झुलसे चार अन्य वनकर्मियों को तत्काल एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी बेस अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक वनकर्मियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं.

तेज हवा के कारण वनकर्मियों को आग ने चपेट में लिया

वन विभाग के रेंजर मनोज सनवाल ने घटना के बारे में बताया, आज 3 बजे बिनसर में आग लगने की सूचना मिलने पर आठ लोगों की टीम मौके पर गई और तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को बेस अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

Also Read: NEET UG 2024: कांग्रेस बोली- मोदी सरकार के कारनामों से 24 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर, प्रधान ने दिया करारा जवाब

Exit mobile version