Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश किया 89 हजार करोड़ रुपये का बजट
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने आज यानी मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया. प्रदेश सरकार ने 89,000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक बजट राज्य विधानसभा में पेश किया. सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह एक समावेशी बजट है और इसका उद्देश्य विकसित […]
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने आज यानी मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया. प्रदेश सरकार ने 89,000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक बजट राज्य विधानसभा में पेश किया. सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह एक समावेशी बजट है और इसका उद्देश्य विकसित उत्तराखंड का निर्माण करना है. बता दें, बजट को सदन में बहस के बाद एक मार्च को पारित किया जाएगा. उत्तराखंड बजट पर राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य के बजट का पूरा फोकस किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं पर था. समग्र विकास के लिए हमने सभी आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए यह एक समावेशी बजट है.
बजट में की गई 15 फीसदी की बढ़ोतरी
विधानसभा में बजट पेश करने के बाद प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार राज्य के समग्र विकास को ध्यान में रखकर बजट लेकर आयी है. 89 हजार करोड़ के बजट में सबी बातों का ध्यान रखा गया है. बजट में राजस्व के लिए लेखे का व्यय 55815.77 करोड़ और पूंजीगत लेखे का व्यय 33414.30 करोड़ रखा गया. (भाषा इनपुट के साथ)