Uttarakhand News: उत्तराखंड के काठगोदाम से अमृतसर के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, रेल मंत्रालय ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Uttarakhand News: केंद्र सरकार ने मंगलवार को अमृतसर से काठगोदाम के लिए ट्रेन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह प्रस्ताव उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखा था. अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम धामी को रेल मंत्रालय की ओर से एक पत्र के माध्यम से इस निर्णय के बारे में सूचित किया […]

By Agency | February 20, 2024 9:20 PM

Uttarakhand News: केंद्र सरकार ने मंगलवार को अमृतसर से काठगोदाम के लिए ट्रेन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह प्रस्ताव उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखा था. अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम धामी को रेल मंत्रालय की ओर से एक पत्र के माध्यम से इस निर्णय के बारे में सूचित किया गया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अमृतसर से काठगोदाम के लिए ट्रेन शुरू होने से दोनों स्थानों की यात्रा सुगम हो जाएगी. उन्होंने हाल ही में रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर अमृतसर और काठगोदाम के बीच ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया था.

हम गौरवान्वित हो रहे हैं कि फिर राम युग आ रहा है- सीएम धामी

इधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानी मंगलवार को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन-पूजन किये और कहा कि आज हम गौरवान्वित हो रहे हैं कि फिर से राम युग शुरू हो रहा है. पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के पांच सहयोगी- वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज, रेखा आर्य, धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल, के साथ यहां पहुंचे. इनके अलावा राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी उप्र इकाई के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने इस दौरान कहा कि अयोध्या में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बेहद उत्साहित और भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए.

दीक्षित ने बताया कि अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी और उनके सहयोगियों का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान पूरा परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. यहां से वह राम जन्मभूमि के लिए रवाना हुए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी श्री अयोध्या धाम में प्रभु राम को साष्टांग नमन कर पूजा अर्चना की. राम लला के लिए मुख्यमंत्री उपहार लेकर आए जिनको प्रभु के चरणों में समर्पित किया. प्रभु श्री राम लला के दर्शन के समय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय जी, ट्रस्ट के सदस्य दिनेंद्र दास जी, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र पंकज साथ रहे.

Next Article

Exit mobile version