Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में आफत की बरसात, भारी बारिश के कारण देहरादून में कल सभी स्कूल बंद

Uttarakhand Rain Alert: सावन की पहली सोमवारी में उत्तराखंड में जमकर बारिश हुई. पौड़ी और टिहरी समेत देहरादून में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी मंगलवार को देहरादून में भारी बारिश हो सकती है. एहतियातन जिले के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

By Pritish Sahay | July 22, 2024 9:51 PM

Uttarakhand Rain Alert: पहाड़ों से लेकर मैदान तक मानसून की बारिश (Monsoon Rain) हो रही है. उत्तराखंड भी बारिश से बेहाल है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सोमवार को करीब पूरे दिन बारिश होती रही. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. विभाग ने कहा है कि देहरादून में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है. वहीं बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले भर के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. देहरादून में कल यानी मंगलवार को डीएम ने 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद रहने के आदेश दिए हैं.

मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर सोमवार के लिए टिहरी, देहरादून और हरिद्वार में येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि देहरादून जिले में मंगलवार को कहीं-कहीं बादलों के गरजने और बिजली के चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून की जिलाधिकारी ने पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.

सोमवार को देहरादून में जमकर बरसे बदरा
देहरादून मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में 52 मिमी जबकि हरिद्वार जिले के लक्सर में 98 मिमी बारिश दर्ज की गयी. वहीं, गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी और टिहरी जिले में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई. देहरादून में सोमवार तड़के शुरू हुई बारिश से कुछ घंटों में ही राजपुर रोड, गांधी रोड, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, हरिद्वार रोड, शिमला बाईपास और आशारोड़ी चौक जैसे शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण कई मार्गों पर यातायात जाम हो गया. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर के पास भूस्खलन के कारण कांवड़ियों समेत अनेक यात्री रास्ते में ही फंस गये. भाषा इनपुट के साथ.

Also Read: Jammu Kashmir: राजौरी में सेना की चौकी पर आतंकी हमला, जवानों ने भी संभाला मोर्चा, एक आतंकवादी ढेर

NEET-UG 2024 पेपर लीक पर SC ने क्या कहा, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version