Loading election data...

उत्तराखंडः हिम तेंदुए समेत दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों की मौजूदगी, ट्रैप कैमरों में कैद हुईं तस्वीरें

नंदा देवी राष्टीय पार्क विभिन्न प्रजाति की औषधीय पेड़-पौधों के अलावा दुर्लभ प्रजाति के जीव पाए जाते हैं. कैमरों में विचरण करते उनकी तस्वीरें कैद हुई हैं.

By संवाद न्यूज | March 4, 2022 12:58 PM

जोशीमठ (उत्तराखंड) : नंदा देवी नेशनल पार्क में हिम तेंदुए के साथ ही अन्य दुर्लभ वन्यजीवों की उपस्थिति की पुष्टि हुई है. इनकी तस्वीर कैमरों में कैद हुई हैं. नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से जगह जगह ट्रैप कैमरे लगाए गए थे. दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों के कैमरे में कैद होने से पार्क प्रशासन में खुशी की लहर है. पार्क में हिम तेंदुए के साथ ही रेड फॉक्स, हिमालयन थार सहित कई दुलभ प्रजाति के जानवर कैद हुए हैं.

नंदा देवी राष्टीय पार्क विभिन्न प्रजाति की औषधीय पेड़-पौधों के अलावा दुर्लभ प्रजाति के जीव पाए जाते हैं. कैमरों में विचरण करते उनकी तस्वीरें कैद हुई हैं. पार्क प्रशासन की ओर से यहां पर हर वर्ष दुर्लभ प्रजाति के जानवरों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाते हैं.

नंदा देवी नेशनल पार्क की वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न स्थानों पर लगाए गए टैप कैमरों में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों के साथ ही हिम तेंदुए की तस्वीर कैद हुई है.

Next Article

Exit mobile version