Viral Video : महिलाओं को बीच सड़क पर छेड़ना लड़कों को पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक कि…

Viral Video : उत्तराखंड के हल्द्वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. जानें पूरा मामला

By Amitabh Kumar | August 29, 2024 8:04 AM
an image

Viral Video : सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के हल्द्वानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दो कार में सवार हुड़दंगी महिलाओं का पीछा कर रहे हैं और उन पर टिप्पणियां करते हुए हुड़दंग मचा रहे हैं. नैनीताल पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो मुखानी रोड का बताया जा रहा है. कुछ महिलाएं फिल्म देखकर वापस लौट रहीं थीं, इसी दौरान दो कार स्कॉर्पियो व आई-20 में सवार 10 लड़कों ने 25 मिनट तक महिलाओं का पीछा किया. महिला के वाहन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए स्कॉर्पियो का दरवाजा खोला.

इस पूरे वाकया का वीडियो अपनी कार में बैठी महिलाओं ने मोबाइल में कैद कर लिया. पीछे से आ रही आई-20 कार में कुछ हुड़दंगी बाहर लटकते हुए स्टंट करते नजर आए. कार सवार महिलाएं किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भाग निकली. इसके बाद उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा और तुरंत मामले में कार्रवाई की गई.

Read Also : Viral Video : रोड पर बन रहा था गुंडा, पुलिस ने सिखाया सबक

नैनीताल पुलिस ने क्या दी जानकारी?

नैनीताल पुलिस एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- हल्द्वानी शहर में कल रात्रि को वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का वायरल वीडियो के मामले का प्रहलाद नारायण मीणा (एसएसपी नैनीताल) ने तत्काल संज्ञान लेकर FIR पंजीकृत किया गया है. वाहनों में सवार युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है. कड़ी कार्यवाही की जा रही है.

Exit mobile version