आनंद तिवारी, पटना
Vande Bharat Express पटना-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन नंबर 22233 वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर लोगों के मन में किराये को लेकर उत्सुकता थी. मंगलवार को रेलवे सिस्टम में किराया भी फिट कर दिया गया. पटना से न्यू जलपाईगुड़ी तक एसी चेयर कार का किराया 1550 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2670 रुपये यात्रियों को देना होगा. इसी तरह पटना से कटिहार स्टेशन के लिए 1040 व एग्जीक्यूटिव क्लास का 1835 रुपये किराया रखा गया है. इसी तरह किशनगंज एसी चेयर कार में 1195 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2145 रुपये यात्रियों को देना होगा. 14 मार्च से ट्रेन की रेगुलर सर्विस शुरू हो जायेगी. पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच फिलहाल 02 स्टॉपेज तय किये गये हैं. जिसमें कटिहार और किशनगंज शामिल हैं.
खाने के लिए अलग से देने होंगे 400 से 700
पटना जंक्शन से यह ट्रेन दोपहर 01 बजे खुलेगी और सात घंटे की दूरी तय कर रात आठ बजे जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. इसी तरह एनजेपी से सुबह 05:15 बजे खुलेगी और दोपहर 12:10 बजे पटना जंक्शन पहुंच जायेगी. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था होगी. हालांकि, यात्री इसे विकल्प के तौर पर चुन या हटा भी सकते हैं. सूत्रों के अनुसार एसी कार में टिकट के साथ अतिरिक्त 400 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 700 रुपये अलग से लिये जायेंगे. वहीं अगर टिकट में भोजन का विकल्प नहीं रखते हैं और यात्रा के दौरान भोजन की मांग करते हैं, तो अतिरिक्त 50 रुपये देने होंगे. यात्रा के दौरान शुरुआत से अंतिम सफर तक तीन बार खाने-पीने की सामग्री दी जायेगी. इसमें सुबह में बिस्किट, मक्खन के साथ चाय या कॉफी, फिर लंच या डिनर व अंतिम बार चाय व स्नैक दिया जायेगा.
आज से शुरू होगी बुकिंग, सिस्टम में फिट
मालूम हो कि 12 मार्च को पटना- एनजेपी के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये. मंगलवार की देर शाम सिस्टम में किराये का फेयर फिट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बुधवार से बुकिंग की सुविधा शुरू होगी. यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़ कर) चलेगी.
अब छठ स्टेशनों पर रुकेगी एजेपी वंदेभारत
न्यू जलपाइगुड़ी वंदेभारत ट्रेन पटना से एनजेपी के बीच कुल छह स्टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय एवं पटना साहिब स्टेशनों पर भी रुकेगी. न्यू जलपाईगुड़ी से 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार, 08.35 बजे नवगछिया, 09.30 बजे खगड़िया, 09.58 बजे बेगुसराय, 11.43 बजे पटना साहिब रूकते हुए 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर 13.12 बजे पटना साहिब, 15.18 बजे बेगूसराय, 15.48 बजे खगड़िया, 16.33 बजे नवगछिया, 17.35 बजे कटिहार, 18.44 बजे किशनगंज रूकते हुए 20.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
5:20 पर पटना जंक्शन पहुंची न्यू जलपाईगुड़ी वंदेभारत
ट्रेन नंबर 22233 न्यू जलपाईगुड़ी पटना वंदेभारत मंगलवार को सुबह 9:42 बजे खुल कर शाम 5:20 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची. ट्रेन के स्वागत में पहले से ही दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र समेत कई रेल अधिकारी अधिकारी मौजूद थे. यह ट्रेन 14 मार्च से नियमित रूप से रवाना होगी. दोनों ट्रेनों में आठ कोच हैं, जिनमें एक साथ करीब 576 यात्री सफर करेंगे.
नये फीचर्स से लैस दोनों वंदे भारत ट्रेन
पटना से लखनऊ व न्यू जलपाइगुड़ी वंदेभारत कई सुविधाओं से लैस है. जैसे ऑनबोर्ड वाइ-फाइ इन्फोटेनमेंट, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान इंटीरियर, टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, व्यक्तिगत स्पर्श-आधारित रीडिंग लाइट और रोलर ब्लाइंड. इसमें रोगाणु-मुक्त हवा की सप्लाइ के लिए यूवी लैंप के के साथ बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग प्रणाली है. शौचालय की लाइट 1.5 से बढ़ाकर 2.5 वाट किया गया है. सभी कोच को वातानुकूल होने के साथ ही टच लाइट व स्पीकर लगे हैं. वहीं, स्क्रीन में ट्रेन की रफ्तार और आगामी स्टेशन के आने व दूरी की जानकारी दी जाती है. साथ ही, ट्रेन में एक्सक्यूटिव क्लास व चेयर कार कोच हैं.