Train News जमालपुर-किऊल सेक्शन के धरहरा व अभयपुर स्टेशन के बीच रविवार को ट्रैफिक ब्लॉक किया जायेगा. सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 24 के बदले सब-वे का निर्माण होगा. इस दौरान ट्रेन का परिचालन बाधित रहेगा. 03487-03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 03477- 03478 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर व 03433- 03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं 13409-13410 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर तक ही आयेगी व वहीं से खुलेगी.
जबकि 13333-13334 दुमका-पटना-दुमका एक्सप्रेस भागलपुर तक ही आयेगी और यहीं से वापसी भी करेगी.ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है. इनमें 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस पांच घंटे, 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटे, 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस चार घंटे देरी से खुलेगी. वहीं कई ट्रेनों को इस दौरान रास्ते में नियंत्रित किया जायेगा. इसमें 27 अप्रैल को खुलने वाली 15658 कामाख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को रास्ते में पांच घंटे, 28 अप्रैल को खुलने वाली 13241 बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 60 मिनट देरी से खुलेगी, इस ट्रेन को इसे रास्ते में तीस मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा. इसके अलावा 27 अप्रैल को खुलने वाली 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को रास्ते में 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.
रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले 19 यात्रियों को जुर्माना
भागलपुर. मालदा डिवीजन के निर्देश पर शनिवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व कमर्शियल विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गंदगी फैलाने वाले 19 यात्रियों को पकड़ा और उस पर जुर्माना लगाया. सीएमआइ फूल कुमार ने बताया कि गंदगी फैलाने वाले इन 19 यात्रियों को 68 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी अभियान चलाया गया था, अभियान आगे भी चलता रहेगा.
120 बेटिकट यात्री पकड़े गये
भागलपुर. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 120 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. ये यात्री बिना टिकट के प्लेटफॉर्म पर थे. सीएमआइ फूल कुमार ने बताया कि बिना टिकट के पकड़े गये 120 यात्रियों को 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया