Loading election data...

धनबाद : ग्रामीणों ने बाघमारा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ डीसी, एसएसपी व एसडीओ से की लिखित शिकायत

रैयती व पुश्तैनी जमीन को जबरन मंदिर ट्रस्ट को दान देने का बना रहे हैं दबावप्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हुई, तो 27 से बेमियादी हड़ताल करेंगे ग्रामीण

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2024 4:32 AM
an image

धनबाद : राम राज मंदिर चिटाही धाम के समीप रहने वाले ग्रामीणों ने बाघमारा विधायक पर रैयती व पुश्तैनी जमीन को जबरन मंदिर ट्रस्ट को दान देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पूर्व कांग्रेस नेता स्व. ओपी लाल के पुत्र अशोक प्रकाश लाल के नेतृत्व में बुधवार को पीड़ित महिलाओं ने समस्या को लेकर उपायुक्त, एसएसपी व एसडीओ से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. वहीं अशोक लाल ने कहा कि बाघमारा विधायक ग्रामीणों की जमीन हड़पना चाहते हैं. चिटाही धाम में वर्तमान में सात परिवारों के घरों की बिजली काट दी गयी है, उन्हें पानी नहीं मिल रहा है. यह सब बीसीसीएल प्रबंधन कहीं न कहीं ढुलू महतो के इशारे पर कर रहा है. जबकि प्रावधान के मुताबिक बीसीसीएल क्षेत्र में बसे लोगों को सीएसआर के तहत मूलभूत सुविधाएं दी जानी चाहिए. पीड़ित महिला कुंती देवी ने कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो 27 फरवरी से सपरिवार बेमियादी धरना पर बैठेंगी.


सू्र्यकांत त्रिपाठी जंयती और मातृभाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

गुरुनानक कॉलेज में बुधवार को अंतरर्राष्ट्रीय माृतभाषा दिवस और हिन्दी के प्रख्यात छायावादी कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती मनायी गयी. कॉलेज की हिन्दी विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निराला की जयंती पर महाप्राण निराला की विस्मयकारी यात्रा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को छायावादी कवियों से परिचित करवाना था. इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद समेत कई शिक्षकों और हिन्दी विभाग के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया.

Exit mobile version