19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mumbai To Gangtok and Darjeeling: मुंबई से करें गंगटोक और दार्जिलिंग की हसीन वादियों की सैर, IRCTC दे रहा शानदार मौका

Mumbai To Gangtok and Darjeeling: इस बार आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है. इसमें आपको मुंबई से गंगटोक और दार्जिलिंग की सैर कराया जाएगा. चलिए जानते हैं किराया और पूरी डिटेल्स…

Mumbai To Gangtok and Darjeeling: मुंबई वालों के लिए खुशखबरी. इस बार आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज के जरिए आपको मुंबई से गंगटोक और दार्जिलिंग की सैर कराया जाएगा. अगर आप गंगटोक और दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि बहुत ही कम बजट में आप अपनी फैमिली के साथ गंगटोक और दार्जिलिंग जैसी हसीन वादियों का दीदार कर सकेंगे. चलिए जानते हैं किराया और पूरी डिटेल्स…

गंगटोक और दार्जिलिंग टूर पैकेज

वैसे तो आईआरसीटीसी आए दिन पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. ताकि लोग अपने बजट के अनुसार देश-विदेश की सैर कर सके. इस बार मुंबई से गंगटोक और दार्जिलिंग के लिए IRCTC टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज का नाम GANGTOK & DARJEELING EX MUMBAI है जिसका कोड (WMA56) है. इंडिगो फ्लाइट के द्वारा मुंबई से बागडोगरा लाया जाएगा और कैब से घुमाया जाएगा. फिर बागडोगरा से फ्लाइट द्वारा मुंबई वापसी होगी. इसकी शुरुआत अगले महीने 02.03.2024 से होगी जो 08.03.2024 तक है.

कितना आएगा खर्च

इस टूर पैकेज से अगर आप अकेले यात्रा पर जाते हैं तो 59600 रुपये किराया देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो 47000 रुपये और तीन लोग एक साथ जाते हैं तो 46300 रुपये खर्च करना होगा. वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 44900 रुपये देना होगा और बिना बेड 41900 रुपये किराया देना होगा. इसके अलावा 2 से 5 साल के बच्चे के लिए 31100 रुपये किराया देना होगा.

Also Read: चेन्नई से अयोध्या-बोधगया और वाराणसी के लिए आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया स्पेशल टूर पैकेज

कैसे करें बुकिंग

गौरतलब है कि अगर आप आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की बुकिंग कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर खुद कर सकते हैं या फिर किसी अन्य से ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके अलावा आप Email us: swathis.poojary@irctc.com या फिर Call/SMS/WhatsApp 8287931660 पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

जानें सुविधा

इस टूर पैकेज में आपको गंगटोक और दार्जिलिंग 6 रात और पूरे 7 दिन घूमने का मौका दिया जाएगा. यहां होटल में ठहरने के लिए रूम के साथ-साथ भोजन में नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा. यहां आपको साथ में गाइड भी दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें