Lok Sabha Election 2024 : आसनसोल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 : आसनसोल उत्तर विधानसभा अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज सुबह से मतदान करने आए मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बूथ संख्या 239, 241 और 242 पर ईवीएम मशीन काम नहीं कर रहा था. मशीन के खराब रहने से समय पर मतदान शुरू नहीं हो पाया

By Shinki Singh | May 13, 2024 6:30 PM
an image

आसनसोल, संतोष विश्वकर्मा : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण में राज्य की बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया था. आसनसोल संसदीय सीट पर चौथे चरण के चुनाव में सोमवार को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आसनसोल संसदीय सीट के सभी मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय अनुसार मतदान शुरू हो गया और सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है.सुबह गर्मी के कारण मतदान की गति में थोड़ी धीमी देखी जा रही थी लेकिन शाम होने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर भीड़ नजर आने लगी. गौरतलब है कि कुल 1.45 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 15,507 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की वजह से गुस्से में नजर आये मतदाता


आसनसोल उत्तर विधानसभा अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज सुबह से मतदान करने आए मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बूथ संख्या 239, 241 और 242 पर ईवीएम मशीन काम नहीं कर रहा था. मशीन के खराब रहने से समय पर मतदान शुरू नहीं हो पाया. जिस वजह से मतदान करने आए लोगों ने नाराजगी जताई. उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि जब इतने महीने से इनका प्रशिक्षण दिया जा रहा था. तब मतदान के दिन यह परेशानी क्यों हुई ? आखिरकार मशीनों को ठीक किया गया और 1 घंटे देरी से मतदान शुरु हो सका.

Mamata Banerjee : राज्यपाल पर बोलीं ममता बनर्जी, बाप रे…अगर वो मुझे राजभवन बुलाएंगे तो मैं नहीं जाऊंगी, उनके पास बैठना भी पाप

दिग्ग्ज नेताओं ने डाला वोट

आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक ने भी सुबह ही चेलीडंगाल प्राइमरी स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अन्य मतदाताओं की तरह उन्होंने भी कतार में खड़े होकर मतदान किया. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि अभी तक जो खबर है वह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. उन्होंने आशा जताया है कि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटेगी और उन्होंने लोगों से अपील की आगे आए और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाॅल ने अपने आवास के निकट स्थित मतदान केंद्र में अपने परिवार के सदस्यों माता-पिता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने वोट डालने के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुई और तृणमूल उम्मीदवार शत्रुध्न सिन्हा पर हमलावर रही.

West Bengal : अरविंद केजरीवाल का दावा, अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो सबसे पहले ममता बनर्जी जाएंगी जेल

Exit mobile version