15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : आज से मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का होगा भुगतान

पश्चिम बंगाल : राज्य के इस फैसले का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. गौरतलब है कि हाल में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि मनरेगा का पैसा अगर केंद्र सरकार नहीं देती है, तो राज्य सरकार श्रमिकों को उनकी बकाया राशि का भुगतान करेगी.

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की ओर से गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) समेत 22 जिलों को 100 दिनों रोजगार योजना के तहत बकाया राशि के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, 2,650 करोड़ रुपये से कुछ अधिक बकाया है. इनमें जीटीए का 129 करोड़ 42 लाख 89 हजार 728 रुपया बकाया है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से निर्देशिका जारी कर बताया गया है कि 26 फरवरी यानी आज से मनरेगा श्रमिकों के बैंक खातों में बकाया राशि डाली जायेगी. इस प्रक्रिया को मार्च की पहली तारीख तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

राज्य सरकार श्रमिकों को बकाया राशि का करेगी भुगतान

इस संबंध में जीटीए के प्रवक्ता एसपी शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार ने केवल अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए राज्य को कठघरे में खड़ा किया है. लेकिन केंद्र को यह समझ नहीं आया कि वह राज्य सरकार के साथ-साथ मनरेगा श्रमिकों को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है. हमें उम्मीद है कि पहाड़ी लोग समझ जायेंगे कि उनका भला कौन चाहता है. उन्होंने कहा कि, राज्य के इस फैसले का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. गौरतलब है कि हाल में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि मनरेगा का पैसा अगर केंद्र सरकार नहीं देती है, तो राज्य सरकार श्रमिकों को उनकी बकाया राशि का भुगतान करेगी.

बंगाल में तृणमूल-कांग्रेस गठबंधन कराने में जुटे लालू प्रसाद, अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को किया फोन

मनरेगा के बकाया फंड को लेकर कई बार अभिषेक बनर्जी ने दिया धरना

तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में अपनी पार्टी के विरोध-प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष सभी लोग ट्रेन रद्द होने के बावजूद (दिसंबर में) नयी दिल्ली गए. वे अभिषेक के नेतृत्व में बस से वहां गए. मैंने पहले 48 घंटे तक धरना दिया था और इसके (धनराशि) लिए प्रधानमंत्री से एक से अधिक बार मुलाकात की थी. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि मनरेगा का बकाया फंड तृणमूल खुद मनरेगा मजदूरों को सौंपेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें