15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ : जनता दरबार में उठी पानी-बिजली की समस्याएं

पाकुड़ शहर के गांधी चौक पर स्थानीय महिलाओं ने सप्लाई का पानी नहीं मिलने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में महिला गांधी चौक पहुंचीं.

पाकुड़ : प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनसारूल हक बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान करने आश्वासन दिया. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जमीन, वृद्धावस्था पेंशन, बिजली, पानी आदि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी और लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया. उन्होंने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम के निर्देश पर हर बुधवार को 20 सूत्री कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी जाती है. ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके. मौके पर मोजिबूर रहमान, समद शेख, रामविलास महतो, पियारूल इस्लाम, कमरुल शेख आदि मौजूद थे.


कुछ लोग टैप में मोटर लगाकर घरों में घुसा रहे हैं पानी, नप अविलंब करें कार्रवाई

पाकुड़ शहर के गांधी चौक पर स्थानीय महिलाओं ने सप्लाई का पानी नहीं मिलने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में महिला गांधी चौक पहुंचीं. महिलाओं का कहना था कि नगर परिषद द्वारा उन्हें सुबह में जो सप्लाई का पानी उपलब्ध कराया जाता है वह नहीं मिल पा रहा है. महिलाओं का आरोप था कि गांधी चौक पर स्थित टैप के पास से कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से मोटर लगाकर पानी घरों में घुसाया जा रहा है, जिस कारण उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. महिलाओं ने बताया कि शहर में वैसे ही पानी की किल्लत सालों से चला आ रहा है. परंतु इस पर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही जनप्रतिनिधि. वहीं जो पानी सप्लाई में मिल रहा है उसे भी कुछ लोग हड़पने का प्रयास कर रहे है. महिलाओं ने अवैध तरीके से मोटर लगाकर पानी घरों में घुसाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. महिलाओं ने कहा कि अगर नगर परिषद द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. वहीं इस मामले को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. यदि इस तरह की बातें आती हैं तो अविलंब जांच की जायेगी. सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Also Read : साहिबगंज : 25 को भोगनाडीह पहुंचेंगे सीएम, अबुआ आवास योजना का प्रमाण पत्र करेंगे वितरित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें