WB News : फूलबागान के केएमसी क्वार्टर में गांजा काटने के हथियार से सफाईकर्मी के बेटे की निर्मम हत्या
WB News : फूलबागान थाने की पुलिस ने घटनास्थल से आकाश को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में इस्तेमाल होनेवाला धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस को जांच में पता चला कि आकाश और नीतीश दोनों के पिता केएमसी में सफाई कर्मचारी हैं.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी काेलकाता (Kolkata) में हृदयस्थल फूलबागान में केएमसी के स्वीपर क्वार्टर की छत पर दो युवकों के बीच छिड़े विवाद में एक युवक पर गांजा काटने में इस्तेमाल होनेवाले हथियार से अनगिनत प्रहार कर नीतीश रविदास (18) नामक युवक की हत्या कर दी गई. घटना फूलबागान थानाक्षेत्र में स्थित यूसी बनर्जी रोड में रविवार देर रात की है. खबर पाकर फूलबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची और घटनास्थल से ही आकाश हरि (30) नामक हमलावर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने क्यों किया जानलेवा हमला
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि नीतीश के पिता हेमा रविदास कोलकाता नगर निगम में सफाईकर्मी हैं. नीतीश कांकुरगाछी में एक ड्राई फ्रूट की दुकान में काम करता था. वह अपने परिवार के साथ फूलबागान के केएमसी क्वार्टर में रहता था. रविवार की रात खाना खाने के बाद वह क्वार्टर की छत पर सोने चला गया. अचानक छत पर आकाश हरि नाम का एक युवक आया. आरोप है कि आकाश ने नीतीश की पानी की बोतल छत से नीचे फेंक दी. इसे लेकर आकाश और नीतीश के बीच झगड़ा हो गया. कुछ ही देर में दोनों में झगड़ा काफी बढ़ गया. आरोप है कि इस बहस के दौरान आकाश ने गांजा काटने वाले चाकू से नीतीश पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. नीतीश लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा. उसे तुरंत एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने किया जब्त
फूलबागान थाने की पुलिस ने घटनास्थल से आकाश को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में इस्तेमाल होनेवाला धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस को जांच में पता चला कि आकाश और नीतीश दोनों के पिता केएमसी में सफाई कर्मचारी हैं. पुलिस ने नीतीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बात की जांच की जा रही है कि घटना सिर्फ बोतल फेंकने को लेकर हुए विवाद के कारण हुई या हत्या के पीछे कोई और वजह है. क्वार्टर में रहनेवाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.