Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत 11 जिलों में थोड़ी देर में तूफान व बारिश की संभावना, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का अपडेट
Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा और झाड़ग्राम में बारिश की संभावना है. 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
Bengal Weather Forecast : एक रात की बारिश से पश्चिम बंगाल में मौसम बदल गया. एक झटके में तापमान में काफी कमी आई है. हालांकि, अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को मौसम का ट्रेलर था. मंगलवार को भी आंधी-तूफान के साथ ही बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कोलकाता समेत कुल 11 जिलों के लिए तूफान का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो काेलकाता समेत जिलों में थोड़ी देर में बारिश (Rain) की संभावना जताई जा रही है.
11 जिलों में तूफान व बारिश की संभावना
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में चक्रवात बना हुआ है. इस भंवर से मध्य प्रदेश तक एक निम्न दबाव की धुरी बनी हुई है. परिणामस्वरुप बड़ी मात्रा में जलवाष्प बंगाल में प्रवेश कर रहा है. 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मंगलवार तक मछुआरों पर प्रतिबंध लगाया गया है. मंगलवार को कोलकाता समेत 11 जिलों में कालबैसाखी का प्रभाव जारी रहेगा. तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है.
50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं तेज हवाएं
कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा और झाड़ग्राम में बारिश की संभावना है. 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर में भारी बारिश हो सकती है. बुधवार से शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है. साथ ही 40 से 60 किमी की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में बारिश और तूफान की संभावना अधिक है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का आरोप- भाजपा ने लिखी संदेशखाली घटना की ‘पटकथा’
उत्तर बंगाल में बारिश की संभावना
उत्तर बंगाल बारिश से वंचित नहीं रहेगा. मंगलवार को मालदह, दिनाजपुर में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान और बारिश की संभावना है. उत्तर के बाकी जिलों में तूफानी बारिश हो सकती है. लेकिन जिलों में हर जगह नहीं. बुधवार और गुरुवार को भी उत्तर के आठ जिलों में ऐसे ही हालात रहेंगे. जलपाईगुड़ी, डुई दिनाजपुर, मालदा में शुक्रवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है.