VIDEO: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली जिससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 1 और 2 मार्च को बूंदाबादी और आंधी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. बुधवार और गुरुवार को दो दिन आसमान साफ रहने की संभावना है और धूप भी निकलेगी. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, एक अन्य सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में 29 फरवरी की रात या एक मार्च की सुबह से तीन मार्च की दोपहर तक व्यापक मध्यम बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं झारखंड में बारिश के बाद तापमान में कमी आई है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 28 फरवरी से मौसम साफ हो जायेगा. दो मार्च एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है जिससे झारखंड के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसका असर तीन मार्च तक नजर आएगा. बिहार के मौसम की बात करें प्रदेश में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक एक से 3 मार्च तक बिहार में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. बताया जा रहा है कि 29 फरवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर वेदर पर नजर आ सकता है. एक मार्च से उत्तर-पश्चिमी बिहार, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में बारिश की संभावना है. बारिश का दौर तीन मार्च तक जारी रह सकता है. स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा विदर्भ, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बौछार पड़ सकती है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
VIDEO: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
VIDEO: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली जिससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 1 और 2 मार्च को बूंदाबादी और आंधी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. बुधवार और गुरुवार को दो दिन आसमान साफ रहने की संभावना है […]
By Mahima Singh
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement