WB HS Result 2024 : हायर सेकेंडरी में पूर्वस्थली की बुनकर की बेटी को मिली बड़ी सफलता, दसवा स्थान किया ग्रहण

WB HS Result 2024 : इंद्राणी माध्यमिक परीक्षा में अपने ब्लॉक में प्रथम थी इंद्राणी को 665 अंक मिला था.पिता पेशे से बुनकर हैं. मां गृहिणी हैं. इंद्राणी पारुल डांगा स्कूल से माध्यमिक विद्यालय में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.इस वर्ष हाईस्कूल में राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है.

By Shinki Singh | May 8, 2024 4:30 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल सरकार के उच्च माध्यमिक परीक्षा (Higher secondary examination) का बुधवार को नतीजा घोषित किया गया. जिसके अनुसार मेधा तालिका में राज्य भर में प्रथम मैकविलियम्स स्कूल, अलीपुरद्वार के अभिक दास ने मेरिट सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया. अभिक का प्राप्त अंक 496 है. 99.2 प्रतिशत पाया है. दूसरे स्थान पर नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के सौम्यदीप साहा (495) हैं.तीसरे स्थान पर मालदह के अभिषेक गुप्ता (494) हैं.चौथे स्थान पर कूच बिहार से प्रतीची राय तालुकदार और चंदननगर से स्नेहा घोष है. वे लड़कियों में प्रथम हैं.प्राप्त अंक 493 है.

छठे स्थान पर 8 छात्र

पांचवां स्थान सायंतन बागदी (कांथी), सुस्वाती कुंडू (बांकुडा ), सुत्तरथिता सरकार (मालदा), सौनक कर (कोलकाता), सानंद रॉय (शांतिनिकेतन), अंकित पाल (बांकुडा), अर्नव कर्माकर (मालदा) प्रत्येक द्वारा प्राप्त अंक 492 है.छठे स्थान पर 8 लोग हैं. उनका प्राप्त अंक 491 है. रुद्र दत्ता (हुगली), शुपदीप सिन्हा महापात्रा (बांकुडा), निलोय चट्टोपाध्याय (दक्षिण 24 परगना), महर्षि चंद्रा (कोचविहार), सौम्यजीत नंदी (बीरभूम), अवरकिशोर भट्टाचार्य (हुगली), आफरीन मंडल (पूर्व बर्दवान), अनिमेष रॉय (बांकुडा ) है.

Amit Shah : अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर बोला हमला, संदेशखाली ‘स्टिंग’ ऑपरेशन मामले में दिया बड़ा बयान

पूर्वस्थली की बुनकर की बेटी ने फिर लाई बड़ी सफलता

पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली के पारुल डांगा उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्रा इंद्राणी सेन ने राज्य भर में मेधा तालिका में दसवां स्थान ग्रहण किया है. इंद्राणी को कुल 487 अंक प्राप्त हुआ है. बहुत ही गरीब परिवार की इस बेटी ने अपने तांत बुनकर पिता मानिक चन्द्र सेन तथा मां इंदुमती सेन का एक बार फिर नाम ऊंचा किया. इसके पूर्व इंद्राणी माध्यमिक परीक्षा में अपने ब्लॉक में प्रथम थी इंद्राणी को 665 अंक मिला था.पिता पेशे से बुनकर हैं. मां गृहिणी हैं. इंद्राणी पारुल डांगा स्कूल से माध्यमिक विद्यालय में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.इस वर्ष हाईस्कूल में राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है.

मेमारी की छात्रा को मिला छठा स्थान ताे कटवा की अंतरा 10 वें स्थान पर

पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी विद्यासागर स्मृति विद्या मंदिर शाखा एक विद्यालय की छात्रा आफरीन मंडल उच्च माध्यमिक परीक्षा में राज्य भर में छठा स्थान ग्रहण किया है.आफरीन को 491 अंक प्राप्त हुआ है. पूर्व बर्दवान जिले के कटवा मेझियारी सतीश चंद्र स्मृति उच्च विद्यालय की छात्रा अंतरा सेठ ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में राज्य भर में दसवां स्थान ग्रहण किया.अंतरा को 487 अंक प्राप्त हुआ है.

Wb hs result 2024 : हायर सेकेंडरी में पूर्वस्थली की बुनकर की बेटी को मिली बड़ी सफलता, दसवा स्थान किया ग्रहण 3

रामपुरहाट के सौम्यजीत नंदी बनना चाहते है चिकित्सक

बीरभूम जिले के रामपुरहाट के जितेंद्र लाल विद्या भवन के छात्र सौम्यजीत नंदी ने इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में राज्य भर में छठा स्थान ग्रहण किया है. सौम्यजीत को कुल 491अंक प्राप्त हुआ है. जिले में सौम्यजीत प्रथम हुए है. सौम्यजीत के पिता कंजन नंदी रामपुरहाट के आयस विद्यालय के शिक्षक है.मां दीप्ति कुंडू नंदी स्थानीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका है. सौम्यजीत ने बताया की वह भविष्य में चिकित्सक बनना चाहता है. सौम्यजीत के इस सफलता पर परिजन काफी खुश है.

Wb hs result 2024 : हायर सेकेंडरी में पूर्वस्थली की बुनकर की बेटी को मिली बड़ी सफलता, दसवा स्थान किया ग्रहण 4

Next Article

Exit mobile version