West Bengal Breaking News : एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार मामले में बिचौलिए प्रसन्ना रॉय को ईडी ने किया गिरफ्तार
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
लाइव अपडेट
चोपड़ा में चार नाबालिगों की मौत के मामले में घटनास्थल पर पहुंचे राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने मंगलवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में घटनास्थल का दौरा किया. जहां भारत-बांग्लादेश सीमा के पास जल निकासी विस्तार के दौरान मिट्टी का एक टीला धंसने से कथित तौर पर चार नाबालिगों की मौत हो गई थी. बोस ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना की जानकारी लेने के लिए स्थानीय लोगों एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेताओं से बात की.
आसनसोल में होटल के कमरे से युवक का शव बरामद
आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत कुमारपुर मनोज सिनेमा के पास एक होटल के कमरे में रोहन राम का शव बरामद किया गया. इसकी हत्या की गई है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है.
सिख पुलिस अधिकारी को खालिस्तानी कहने पर विवाद, मुख्यमंत्री ने की कड़ी निंदा
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखाली का दौरा करने से रोकने के लिए धमखाली में तैनात एक सिख आईपीएस अधिकारी को भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह द्वारा कथित तौर पर 'खालिस्तानी' कहा गया जिससे अधिकारी आक्रोशित हो गए. अधिकारी के साथ मौजूद भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने दावा किया कि पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे थे और इस आरोप को खारिज कर दिया कि भाजपा समर्थकों ने उन्हें 'खालिस्तानी' कहा था.
राष्ट्रीय महिला आयोग की चैयरमैन का दावा, बंगाल के डीजीपी ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने से किया इनकार
राष्ट्रीय महिला आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली में महिलाओं की शिकायतों की जांच करने व उनसे मिलने के लिये पहुंचा हुआ है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने संदेशखाली मामले में राज्य पुलिस के डीजी राजीव कुमार से मुलाकात की. रेखा शर्मा ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान बड़ा दावा किया है कि राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने उन्हें बताया कि शाहजहां के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. इसलिए पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकती. ईडी को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.
अगले 48 घंटों में 10 जिलों में बारिश की संभावना
पश्चिम बंगाल के मौसम (Weather) में लगातार परिवर्तन आ रहा है. अगले 48 घंटों में राज्य के 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है. येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी तूफान उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी इलाकों से होते हुए धीरे-धीरे उत्तर पूर्व भारत की ओर बढ़ेगा. वहीं उत्तरी बंगाल की खाड़ी में विपरीत भंवर बन रहा है. इन दोनों के टकराव से बंगाल में बारिश और मौसम बदल जाएगा. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को दक्षिण बंगाल में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
मंत्री ने वितरित किया जमीन का पट्टा
पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली एक ब्लॉक कार्यालय से मंगलवार को राज्य के मंत्री स्वपन देवनाथ ने ब्लॉक के करीब 21 परिवारों को जमीन का पट्टा सुपुर्द किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सहयोग से ही पूर्वस्थली एक ब्लॉक के करीब 21 परिवारों को भूमि का पट्टा दिया गया है. यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. भूमि का पट्टा अन्य जरूरतमंदों को भी दिया जायेगा. राज्य सरकार इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है. मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय के लोगों को भूमि का पट्टा प्रदान किया जा रहा है.
बंगाल से बिहार जा रही अवैध शराब को ’ऑपरेशन सतर्क’ के तहत पानागढ़ आरपीएफ ने किया जब्त
पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल मंडल (Asansol Railway Division) के तहत पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी और स्टाफ ने सोमवार देर रात पानागढ़ रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने आए एक यात्री के पास से ट्रॉली बैग भर्ती विदेशी शराब की कुल 24 बोतले जब्त किया है. पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक संजय कुमार ने बताया की ड्यूटी में मौजूद उप निरीक्षक आरएस सिंह तथा जवानों को पानागढ़ दो नंबर प्लेटफार्म पर एक यात्री के ट्रॉली बैग को देख संदेह हुआ. जांच पड़ताल के बाद ट्रॉली बैग से करीब 24 अवैध शराब की बोतले जब्त की गई है.
संदेशखाली कांड में चीफ जस्टिस ने पुलिस को लगाई फटकार
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेह व्यक्त किया है कि शेख शाहजहां ( Sheikh Shahjahan) को राज्य पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा था. ये टिप्पणियां हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम ने मंगलवार को संदेशखाली से जुड़े एक मामले में कीं. उन्होंने कहा, हमें नहीं पता कि ऐसे व्यक्ति की सुरक्षा की जा रही है या नहीं. लेकिन ऐसा लगता है कि या तो राज्य पुलिस उसे बचा रही है या फिर वह पुलिस की पहुंच से बाहर हो गया है. साथ ही चीफ जस्टिस ने कहा कि वे 'भगोड़े' शाहजहां को कलकत्ता हाई कोर्ट में ईडी, सीबीआई और पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए भी कहा गया था.
एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार मामले में बिचौलिए प्रसन्ना रॉय को ईडी ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने एसएससी भर्ती घोटाले में कथित तौर पर बिचौलिए के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
संदेशखाली पहुंचे शुभेंदु अधिकारी व शंकर घोष
कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को संदेशखालि गांव का दौरा करने की अनुमति दी. मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी व विधायक शंकर घोष को मंगलवार को संदेशखालि जाने की अनुमति मिली.
शुभेंदु अधिकारी को फिर पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोका
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेतृत्व में हो रहे अत्याचारों और यौन उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इलाके में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए मंगलवार को भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को आज फिर पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोक दिया हैं. अधिकारी को पहले दो बार क्षेत्र का दौरा करने से रोक दिया गया था.