लाइव अपडेट
महुआ मोइत्रा की याचिका पर शुक्रवार को आदेश देगा दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाइकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ एक जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ‘गोपनीय’ सूचना मीडिया को कथित तौर पर लीक करने के विरुद्ध तृणमूल कांग्रेस नेता की याचिका पर 23 फरवरी को आदेश पारित करेगा. पूर्व सांसद की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन ने दावा किया कि उनकी मुवक्किल को ‘परेशान’ किया जा रहा है और एजेंसी द्वारा उन्हें समन जारी करने की सूचना, उन्हें समन मिलने से पहले ही मीडिया ने प्रकाशित कर दी. न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद ने मौखिक रूप से कहा कि अभी तक ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि संबंधित समाचार रिपोर्ट में तथ्यात्मक दावे किये गये हैं.
सुकांत मजूमदार ने कहा, शेख शाहजहां की जब तक नहीं होगी गिरफ्तारी धरना रहेगा जारी
पश्चिम बंंगाल में संदेशखाली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर भाजपा नेता सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) संदेशखाली थाने के सामने धरना पर बैठ गये है. गुरुवार की दोपहर वे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और संदेशखलीकांड के आरोपी विकास सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे थे. वह वहां से निकल कर थाने चले गये. कथित तौर पर उन्हें पुलिस स्टेशन में प्रवेश करने से रोका गया. इसके बाद सुकांत सड़क पर बैठ गये. आरोप है कि पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें थाने में प्रवेश करने से रोक लिया. इसके बाद सुकांत सड़क पर बैठ गये. सुकांत का कहना है कि जब तक शाहजहां शेख की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह यहीं रहेंगे. जरूरत पड़ी तो रात भर भी धरना जारी रहेगा.
मार्केट में 100 रुपये का नकली नोट फैलाने की साजिश
पश्चिम बंगाल में मार्केट से 2000 रुपये के नोट के चलन बंद होने के बाद से अब नकली नोट सप्लाई के अवैध धंधे से जुड़े कारोबारियों ने मार्केट में 500 रुपये के साथ 100 रुपये के नकली नोट (fake notes) सप्लाई की करने की कोशिश शुरू कर दी है. इसी कड़ी में उनकी इस योजना पर पानी फेरते हुए कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बुधवार रात को महानगर के मिलेनियम पार्क के पास नकली नोट की सप्लाई करने के लिए एकत्रित हुए चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम इनामुल मंडल (60), कमल मंडल (27), अमजद अली खान (52) और मोहम्मद कुरैशी (55) बताया गया है. इनमें इनामुल मुर्शिदाबाद का, कमल मंडल नदिया का निवासी, अमजद अली और मोहम्मद कुरैशी आंध्र प्रदेश के रहनेवाले बताये गये हैं.
तृणमूल पार्षद अनन्या बनर्जी की विवादित टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ‘नाराज’
कोलकाता नगर निगम के सत्र के दौरान तृणमूल पार्षद अनन्या बनर्जी की विवादित टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'नाराज' है. मेयर फिरहाद हकीम को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. पार्षद को पूरे सत्र के लिए सेंसर किया जा सकता है.
एनसीएसटी आयोग ने संदेशखाली का किया दौरा
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम गुरुवार की सुबह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना स्थित संदेशखाली पहुंची. टीम को इस दौरान स्थानीय लोगों से जबरन जमीन पर कब्जा करने और उत्पीड़न की कुल 23 शिकायतें मिली हैं. एनसीएसटी के कार्यकारी अध्यक्ष अनंत नायक ने बताया कि उन्हें एक नेता के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसे राष्ट्रपति को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा. संदेशखाली के निवासियों ने एक नेता का नाम लिया है. हम उसे अपनी रिपोर्ट में शामिल करेंगे.हमें अबतक 23 से अधिक शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा, हम प्राप्त तथ्यों की जानकारी इकट्ठा करेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंपेंगे.
कोलकाता समेत जिलों में गरज के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) की भविष्यवाणी की है. बारिश के साथ-साथ कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है. गुरुवार को कोलकाता में गरज के साथ बारिश हो सकती है. तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवात सक्रिय है. परिणामस्वरूप बंगाल की खाड़ी से जलवाष्प प्रवेश कर रही है और मौसम विभाग का मानना है कि यह बारिश काफी तेज हवाओं के साथ आ सकती है.
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली में गिरफ्तार पत्रकार को दी जमानत
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा संदेशखाली से गिरफ्तार किये गये एक टीवी पत्रकार को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी . अदालत ने संदेशखाली पुलिस थाने में शांतु पान के खिलाफ दर्ज मामले में आगे की कार्यवाही पर भी रोक लगाने का आदेश दिया है.
बर्दवान में दो सगे भाइयों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना इलाके के हकदार पाड़ा के रहने वाले दो सगे भाइयों का पेड़ से झूलता शव मिलने से परिवार समेत इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मृतक भाईयों का नाम प्रभाष घोष (30) तथा विभाष घोष (32) बताया है. दोनों के ही शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु
कालना महकमा अस्पताल भेज दिया गया है. एक ही दिन दो सगे भाइयों का फांसी से झूलता शव मिलने को लेकर इलाके में तरह-तरह का चर्चा है. यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का इसे लेकर फिलहाल रहस्य बना हुआ है. पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली पहुंचा
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संकटग्रस्त संदेशखाली का दौरा करने पहुंचे है.एनसीएसटी का यह दौरा राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों के दौरे के कुछ दिनों बाद हो रहा है़.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द. 29 फरवरी को मायापुर इस्कॉन मंदिर जाने का था कार्यक्रम.
संदेशखाली में सब की शिकायत सुनेगी पुलिस, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई : पुलिस महानिदेशक
पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस संदेशखालि में हर व्यक्ति की शिकायत सुनेगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राजीव कुमार बुधवार को संदेशखाली गए थे और पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अशांत क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने के लिए रात भर वहीं रुके थे, उन्होंने वहां महिलाओं पर अत्याचार करने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.