West Bengal : 12 मई को आरामबाग में पीएम मोदी की रैली, कल रात कोलकाता पहुंचेंगे गृह मंत्री शाह
West Bengal Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
लाइव अपडेट
ममता बनर्जी का आरोप- भाजपा ने लिखी संदेशखाली घटना की ‘पटकथा’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को भाजपा पर संदेशखाली घटना की ‘पटकथा’ लिखने का आरोप लगाया और सवाल किया कि एक महिला द्वारा राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप क्यों हैं. ममता बनर्जी ने नादिया जिले के चकदाह में एक चुनावी रैली में दावा किया, संदेशखाली की पूरी घटना पूर्वनियोजित थी भाजपा ने इसकी अच्छी तरह से पटकथा लिखी थी.सच सामने आ गया है.
आंधी-तूफान के साथ कोलकाता समेत जिलों में कल से हो सकती है बारिश
पश्चिम बंगाल में हवा का रुख बदल गया है.अब लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. सप्ताह के अंत में अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. रविवार से कोलकाता भी बारिश (Rain) से सराबोर हो सकता है. इसके अलावा अलीपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार से बुधवार तक राज्य के सभी जिलों में बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. राज्य के लोगों को अगर बारिश होती है तो गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
चुनाव से पहले डोमकल से बम बरामद होने से लोगों में आतंक
तीसरे चरण में सात मई को मालदा उत्तर व दक्षिण के साथ मुर्शिदाबाद व जंगीपुर में चुनाव होने जा रहा है. इसी बीच मुर्शिदाबाद के डोमकल थाना के विभिन्न इलाकों से बम बरामद होने से लोगों में आतंक है. शुक्रवार की रात डोमकल थाना के कई इलाके में राज्य पुलिस के साथ एसटीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर बम बरामद किया. इसके तहत 20 सॉकेट बम व बम बनाने की सामग्री जब्त की गयी.
चुनाव से पहले डोमकल से बम बरामद होने से लोगों में आतंक
तीसरे चरण में सात मई को मालदा उत्तर व दक्षिण के साथ मुर्शिदाबाद व जंगीपुर में चुनाव होने जा रहा है. इसी बीच मुर्शिदाबाद के डोमकल थाना के विभिन्न इलाकों से बम बरामद होने से लोगों में आतंक है. शुक्रवार की रात डोमकल थाना के कई इलाके में राज्य पुलिस के साथ एसटीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर बम बरामद किया. इसके तहत 20 सॉकेट बम व बम बनाने की सामग्री जब्त की गयी.
राज्यपाल के खिलाफ कोई मामला नहीं हो सकता दर्ज
राज्यपाल के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हो सकता है. छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ पुलिस जांच के बीच विधानसभा अध्यक्ष विमान बोस की टिप्पणी.
कैखाली में बहुमंजिला इमारत के चौथे तल्ले पर गंजी फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ‘न्यू टाउन’ इलाके में शनिवार कपड़े की फैक्टरी में आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार आग की लपटें सुबह पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर देखी गईं जहां अन्य वाणिज्यिक इकाइयां भी हैं.अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को काम पर लगाया गया है.अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हम बगल की इमारतों से आग की लपटों को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं,स्थानीय तृणमूल कांग्रेस विधायक तापस चटर्जी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया.
12 मई को आरामबाग में पीएम मोदी की रैली, कल रात कोलकाता पहुंचेंगे गृह मंत्री शाह
12 मई को आरामबाग में पीएम मोदी की रैली. कल रात कोलकाता पहुंचेंगे गृह मंत्री शाह. सोमवार को दुर्गापुर, कृष्णानगर में जनसभा. बुधवार को बनगांव, बीरभूम और आसनसोल में भाजपा अध्यक्ष नड्डा की जनसभाएं और रोड शो.
दिलीप घोष ने राज्यपाल के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोपों को बताया 'स्क्रिप्टेड'
दूसरी ओर, बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने राज्यपाल के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों को 'स्क्रिप्टेड' बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल के खिलाफ यह शिकायत पूर्व नियोजित थी. दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले इस पूरे मामले ने राज्य की राजनीति में हंगामा मचा दिया है.
लालबाजार ने राजभवन के ओसी को पत्र भेजकर मांगा सीसीटीवी फुटेज
राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं थी. हालांकि, कोलकाता पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. खबर है कि डीसी (सेंट्रल) इंदिरा मुखर्जी के नेतृत्व वाली आठ सदस्यीय जांच टीम ने राजभवन की सीसीटीवी फुटेज मांगी है. पुलिस सूत्र के मुताबिक, शुक्रवार को राजभवन के ओसी को एक पत्र भेजा गया था. जांचकर्ता अगले कुछ दिनों में राजभवन के विभिन्न कर्मचारियों से भी बात करने की योजना बना रहे हैं.