Loading election data...

West Bengal : ममता बनर्जी ने कहा, चुनाव जीतने के लिए झूठ फैलाना भाजपा का ब्लूप्रिंट

West Bengal Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | May 11, 2024 6:34 PM
an image

लाइव अपडेट

26 हजार नौकरियां रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई टली

सुप्रीम कोर्ट में 26 हजार नौकरियां रद्द करने के मामले में आज सुनवाई टल गई है. एसएससी (SSC) मामले की सुनवाई सोमवार की बजाय मंगलवार को होगी. गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई सोमवार को शीर्ष अदालत में होनी थी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नौकरी से बर्खास्तगी पर रोक नहीं लगाई थी. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने योाय और अयोग्य उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को इस मामले पर विस्तृत सुनवाई होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों को कानूनी मदद देने की बात कही थी जो इसके हकदार हैं.

तेज हवा और बारिश से कोलकाता सहित कई जिलों के भींगने का अनुमान

पश्चिम बंगाल के अधिकांश जिलों में पिछले कुछ दिनों की भीषण गर्मी और लू से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. रविवार शाम से मौसम में थोड़ा बदलाव शुरू हुआ. सोमवार सुबह कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाये हुए हैं. लेकिन उमस ने परेशानी बढ़ा दी है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार लगभग सभी दक्षिणी जिलों में बारिश (Rain) का अनुमान है. चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

मजदूर श्रमिक संघों पर टीएमसी का राज : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा यहां के मजदूर श्रमिक संघों पर टीएमसी का राज है. यहां टीएमसी के गुंडे गरीब मजदूरों की मजदूरी की उगाही करके भतीजे को देते हैं. एक बार यहां से दिलीप दा को जिता दो, इन गुंडों को हम सीधा कर देंगे. दीदी ने औद्योगिक शहर दुर्गापुर में अपराध का एक नया उद्योग खोल दिया है. INDI एलायंस ने ऐसा किया है. 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार. अभी कल रात ही दीदी के मंत्रियों के घर से 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई. झारखंड में एक मंत्री के घर से 30 करोड़ रुपये बरामद.पीएम मोदी पिछले 23 साल से सीएम और पीएम हैं और यहां उन पर 25 पैसे का भी एक भी आरोप नहीं है.

मित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर बोला हमला, संदेशखाली ‘स्टिंग’ ऑपरेशन मामले में दिया बड़ा बयान

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में संदेशखाली एक मुद्दा बन गया है. राजनीतिक गलियारों में लगातार चल रही कवायद ने इस मामले को और अधिक प्रचार के दायरे में ला दिया है. इस बीच ‘स्टिंग’ ऑपरेशन पर एक वायरल वीडियो ने विवाद को हवा दे दी है. वीडियो में स्थानीय भाजपा नेता यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि संदेशखाली में दुष्कर्म के आरोप झूठे हैं, यह सब शुभेंदु अधिकारी की योजना के अनुसार है. भाजपा का जवाबी दावा यह है कि वह वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए सीबीआई जांच चाहती है.

मित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर बोला हमला, संदेशखाली ‘स्टिंग’ ऑपरेशन मामले में दिया बड़ा बयान

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में संदेशखाली एक मुद्दा बन गया है. राजनीतिक गलियारों में लगातार चल रही कवायद ने इस मामले को और अधिक प्रचार के दायरे में ला दिया है. इस बीच ‘स्टिंग’ ऑपरेशन पर एक वायरल वीडियो ने विवाद को हवा दे दी है. वीडियो में स्थानीय भाजपा नेता यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि संदेशखाली में दुष्कर्म के आरोप झूठे हैं, यह सब शुभेंदु अधिकारी की योजना के अनुसार है. भाजपा का जवाबी दावा यह है कि वह वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए सीबीआई जांच चाहती है.

गर्मी से बचाव के लिए किये गये विशेष इंतजाम

चुनाव आयोग ने मौसम विभाग से मिले फीडबैक के बाद सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं. जिसमें पीने का पानी, मतदाताओं के बैठने के लिए छांव का इंतजाम आदि करने को कहा है. इसी के मद्देनजर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) दफ्तर की ओर से राज्य में होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. सभी पोलिंग स्टेशनों में पेयजल के साथ ओआरएस की व्यवस्था रखी गयी है. स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात रहेंगे. दिव्यांग, महिलाएं व वरिष्ठ मतदाताओं को ज्यादा देर खड़ा न होना पड़े, इसके कुर्सियों की भी व्यवस्था की गयी है.

कृष्णानगर में अमित शाह का राेड शो

लोकसभा चुनाव से पहले कृष्णानगर में अमित शाह का रोड शाे जारी.

हुगली के पांडुआ में हुआ बम विस्फोट, 1 की मौत, 2 घायल

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पांडुआ में बम विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गयी. घटना में दो अन्य किशोर घायल हो गये है. उनके परिवार ने बताया कि एक घायल किशोर का बायां हाथ उड़ गया. अब उनका हुगली के इमामबाड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पांडुआ के तिन्ना नेताजीपल्ली कॉलोनी में कई किशोर तालाब के किनारे खेल रहे थे. अचानक स्थानीय लोगों को तेज आवाज सुनाई दी. उन्होंने देखा कि बम की चपेट में आने के बाद बच्चे अलग-अलग दिशाओं में लेटे हुए थे.

दुर्गापुर में आज अमित शाह और ममता बनर्जी की चुनावी सभा

लोकसभा चुनाव के प्रचार के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दुर्गापुर में सभा करेंगे. दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के तिलक रोड मैदान में भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. वही दूसरी चीनी तरफ कोकओवन थाना के गैमन ब्रिज स्वाद फुटबॉल मैदान में तृणमूल उम्मीदवार नाना कीर्ति आजाद के समर्थन में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी यह सभा को संबोधित करेंगी.

Exit mobile version