19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : तृणमूल उम्मीदवार देव ने जताई आशंका, केशपुर में 10 दिनों के भीतर हो सकती कुछ अनहोनी

West Bengal Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

बीएसएफ ने की 24 घंटे के अन्दर 4.3 करोड़ रुपये के सोने के साथ 4 तस्कर को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत आने वाले तीन जगहों में तस्करी की घटनाओं को विफल करते हुए सोने के 50 बिस्कुट जब्त किये हैं. उनका वजन लगभग 5.8 किलोग्राम है और कीमत करीब 4.3 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इस दौरान बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी महिला समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों और जब्त सोने को कस्टम्स विभाग के हवाले कर दिया गया है.

बांस से पीटकर अधेड़ व्यक्ति के हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार 

खड़गपुर . ग्वालतोड़ के उखला गांव में बांस से पीटकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जीवन मुर्मु (48)और आरोपी युवक का नाम सुखलाल सोरेन है.मालूम हो कि 4 मई को जीवन काम से अपने घर की ओर लौट रहा था,रास्ते में उसे अकेला पास सुखलाल ने बांस से उसे पीटा.जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था.उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.हालत स्थिर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिये कोलकाता स्थानांतरित किया गया.कोलकाता के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुये थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण घटना घटी है.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

तृणमूल उम्मीदवार देव ने जताई आशंका

तृणमूल उम्मीदवार देव ने जताई आशंका. केशपुर में 10 दिनों के भीतर हो सकती कुछ अनहोनी.

सिउड़ी सियालदह मेमू की चपेट में आ एक की मौत

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पानागढ़ राजबांध रेलवे स्टेशन के तहत बिरुड़िहा के पास बुधवार सुबह डाउन सिउड़ी सियालदह मेमू ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. घटना के बाद घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर दुर्गापुर जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे. जीआरपी ने शव का मुआयना किया, फिर उसे बरामद कर ऑटोप्सी के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक हताहत की पहचान नहीं हो पायी थी.

भातार में सड़क हादसे में एक की मौत

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के भातार थाना क्षेत्र के पालसित ग्राम के पास दो बाइकों के बीच टक्कर में अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक का नाम शेख गुलाम नबी (47) बताया गया है. वह उक्त थाना क्षेत्र के बानेश्वरपुर ग्राम का बाशिंदा था. मंगलवार शाम को बाजार करने के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी उनकी सामने से तेज रफ्तार में आयी दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी. बुरी तरह जख्मी हालत में नजदीकी ब्लॉक अस्पताल ले जाने पर उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य बाइकर भी चोटिल होकर उपचाराधीन है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.

बंगाल आयेंगे नरेन्द्र मोदी व अमित शाह

पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में 10 लोकसभा सीटों का मतदान पूरा हो चुका है. आगामी चार चरणों में यहां 32 सीटों पर मतदान होगा और इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख स्टार प्रचारक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री 12 मई को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं और इस दिन वह यहां तीन जिलों में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित

उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित किये जायेंगे. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसइ) की ओर से अपराह्न एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा परिणाम जारी किये जायेंगे. परिषद की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गयी. मार्कशीट्स परिषद की वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर अपराह्न तीन बजे से उपलब्ध होंगी. परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम www.results.shiksha, wbresults.nic.in पर भी देख सकते हैं. आठ मई को नतीजे घोषित होने के बाद मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र और संबंधित दस्तावेज दस मई से सुबह दस बजे काउंसिल के वितरण कैंप से वितरित किये जायेंगे. स्कूलों या संस्थानों के प्रमुखों को इन कैंप से दस्तावेज संग्रहित करने होंगे.

मुख्यमंत्री ममता आज बालागढ़ में करेंगी चुनाव प्रचार

मुख्यमंत्री ममता आज बालागढ़ में चुनाव प्रचार करेंगी. बहरामपुर में रोड शो करेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें