22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव से पहले गन्ने के खेत में छिपाकर रखे गए 40 बम मिलने से दहशत, जांच में जुटी पुलिस

West Bengal News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में गन्ने के खेत में छिपाकर रखे गए 40 बम बरामद होने से लोगों में दहशत है. पुलिस ने इन बमों को बरामद कर लिया है और जांच में जुटी है.

बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल (West Bengal News) के बीरभूम जिले में रविवार की सुबह फिर भारी संख्या में बम मिलने से इलाके ने सनसनी फैल गयी. बोलपुर के बाद आज बीरभूम जिले के माड़ग्राम थाना इलाके के लापारा ग्राम में गन्ने के खेत में छिपाकर रखे गए एक ड्रम और चार झोले में करीब 40 बम बरामद किए गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बम वाले स्थान को सुरक्षा घेरे में ले लिया. इसके साथ ही पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गन्ने के खेत से मिले बड़ी संख्या में बम
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक बार फिर बमों की बरामदगी से लोगों में दहशत है. बीरभूम जिले के माड़ग्राम थाना इलाके के लापारा ग्राम में बड़ी संख्या में बम मिलने से सनसनी फैल गयी है. लोग दहशत में हैं. गन्ने के खेत के बगल से एक ड्रम और 40 बम से भरे चार बैग मिले हैं. गुप्त सूचना मिलने पर माडग्राम थाने की पुलिस ने आज रविवार की सुबह लापारा गांव के पास गन्ने के खेतों की तलाशी ली. पुलिस को उस स्थान से एक ड्रम और चार बम मिले.

Lok Sabha Election 2024: इस बार 400 सीट पार, फिर बनेगी नरेंद्र मोदी सरकार, आसनसोल में बोले बिहार के बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद

जांच में जुटी पुलिस
बीरभूम जिले के माडग्राम थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उस स्थल को को घेर लिया. सीआईडी के बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी गयी. माडग्राम थाने की पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि उन बमों को किसने और किस उद्देश्य से यहां पर छिपाकर रखा था. 

West Bengal : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे कल्याणी एम्स का वर्चुअली उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें