बच्चा बेचने के मामले में कई रहस्यों का खुलासा

मालदा. मालदा के गाजल थाना अंतर्गत छयघरा इलाके के बेचे गए एक शिशु को बरामद करने के बाद पुलिस ने कुछ नये रहस्यों का खुलासा किया है. बरामद किये गये शिशु को साठ हजार रुपये में बेच दिया गया था. इस बच्चे को बरामद करने के अलावा पुलिस ने एक नये शिशु तस्कर गिरोह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 8:23 AM
मालदा. मालदा के गाजल थाना अंतर्गत छयघरा इलाके के बेचे गए एक शिशु को बरामद करने के बाद पुलिस ने कुछ नये रहस्यों का खुलासा किया है. बरामद किये गये शिशु को साठ हजार रुपये में बेच दिया गया था. इस बच्चे को बरामद करने के अलावा पुलिस ने एक नये शिशु तस्कर गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है. कोलकाता के कई लोगों की मिलीभगत भी सामने आयी है.

यह गिरोह धनवान निसंतान दंपती को ढूंढ़कर पहले सौदा तय करते थे इसके बाद गरीब परिवार को मोटी रकम पर बच्चा बेचने को राजी करते या फिर बच्चा चोरी कर दे देते थे. निसंतान दंपती को ढूंढ़ने का काम गिरोह का मास्टर माइंड राजीव मंडल किया करता था. इस गिरोह के साथ चित्तपुर निवासी डॉली सेठ व उसका बेटा देवजीत सेठ भी काम करता है.

गाजल के एक दंपती ने मानिकतला थाना इलाका निवासी झर्ना दास के पुत्र को राजीव मंडल के माध्यम से ही 60 हजार रुपये में खरीदा था. इस दंपती के पास पहले से एक बेटी है, लेकिन एक पुत्र की चाह ने इन्हें गैरकानूनी काम करने पर मजबूर किया. रविवार की रात आरोपी दंपती को कोलकाता पुलिस हिरासत में लेकर मानिकतला के लिये रवाना हो गयी. साथ ही पुलिस ने शिशु को भी बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानिकतला निवासी झर्ना दास की दो बेटी व एक बेटा है. कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों ने मानिकतला थाने को जानकारी दी कि झर्ना ने अपने बेटे को किसी के हाथों बेच दिया है. इसके बाद मानिकतला थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी. जांच के दौरान गिरोह का मुख्य सरगना राजीव मंडल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरोह से जुड़े डॉली सेठ व देवजीत सेठ के साथ कोलकाता पुलिस मालदा पहुंची और शिशु को बरामद किया.झर्ना दास ने पुलिस को बताया कि रुपये के लिये उसने अपने बेटे को बेचा था.
गाजल थाना प्रभारी पुर्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि कोलकाता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाजल के उस आरोपी व्यापारी दंपती पर निगरानी रखी गयी. रविवार को कोलकाता पुलिस की टीम आरोपी दंपती रतन व्यापारी व प्रतिमा व्यापारी को हिरासत में लेकर मानिकतला चली गयी है.

Next Article

Exit mobile version