अपनों ने ही बहाया खून

हावड़ा : शराबी जीजा ने साली को मारा चाकू हावड़ा. शराबी जीजा के सामने दीदी की तरफदारी करना साली को महंगा पड़ा. गुस्से में आकर जीजा ने साली पर चाकू से हमला कर दिया. घटना बेंटरा थाना अंतर्गत नरसिंह दत्त रोड इलाके की है. आरोपी का नाम प्रेमहरि है. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 7:27 AM
हावड़ा : शराबी जीजा ने साली को मारा चाकू
हावड़ा. शराबी जीजा के सामने दीदी की तरफदारी करना साली को महंगा पड़ा. गुस्से में आकर जीजा ने साली पर चाकू से हमला कर दिया. घटना बेंटरा थाना अंतर्गत नरसिंह दत्त रोड इलाके की है. आरोपी का नाम प्रेमहरि है. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार सुबह की है. जब प्रेम रुपये मांगने के लिए ससुराल पहुंचा था. दूसरी तरफ जख्मी साली को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, प्रेम की शादी दुलाली हरि के साथ हुई थी लेकिन शराब के लिए हमेशा वह पत्नी से रुपये मांगता था. इस कारण दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते थे.

रोजाना की कलह से तंग आकर दुलाली मायके चली आयी. वह पिछले कुछ दिनों से मायके में रह रही थी. सोमवार रात प्रेम खिदिरपुर अपने ससुराल पहुंचा और फिर शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से रुपये मांगने लगा लेकिन पत्नी ने उसे रुपये नहीं दिये. इसके बाद वह घर वापस चला आया. मंगलवार सुबह प्रेम फिर ससुराल पहुंचा व पत्नी से रुपये मांगने लगा. दोनों के बीच फिर से बहस शुरू हो गयी. इसी बीच साली देवी हरि अपनी दीदी की तरफदारी करते हुए जीजा से भिड़ गयी. इसी समय जीजा ने साली पर चाकू से हमला बोल दिया. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे व उसकी जमकर पिटाई की. खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तर 24 परगना : महिला ने ससुर को मार डाला
कोलकाता: एक महिला पर अपने ससुर की हत्या का आरोप लगा है. घटना उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत स्वरूपनगर के दक्षिण काचदह गांव की है. मृतक की शिनाख्त दिलदार मंडल (55) के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार पारिवारिक कलह घटना की वजह मानी जा रही है. घटना के बाद आरोपी महिला व उसके पति को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिलदार अपने बेटे जुल्फीकार मंडल और बहू काकोली बीबी के साथ रहते थे. घर में प्राय: किसी न किसी किसी बात को लेकर उनका अपनी बहू के साथ विवाद होता था. गत सोमवार को भी घर में किसी मसले पर विवाद हुआ था. उसके बाद काकोली का भाई वहां पहुंचा. वह अपनी बहन और जुल्फीकार को अपने घर ले आया. रात जुल्फीकार व काकोली वापस अपने घर लौट आये. मंगलवार को तड़के पड़ोसियों ने दिलदार की चीखें सुनी. पड़ोसी जब उसके घर पहुंचे तो देखा कि दिलदार लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए बसीरहाट जिला अस्पताल भेजा दिया. पुलिस की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version