खराब रिजल्ट आने के डर से घर से भागा छात्र
कोलकाता: क्लास में परीक्षा खराब होने के डर से रिजल्ट निकलने के पहले ही एक छात्र के घर से भाग जाने की घटना घटी. घटना दक्षिण कोलकाता के लेक थाना अंतर्गत जोधपुर पार्क की है. लापता 14 वर्षीय छात्र दक्षिण कोलकाता के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है. बताया जा रहा है कि […]
कोलकाता: क्लास में परीक्षा खराब होने के डर से रिजल्ट निकलने के पहले ही एक छात्र के घर से भाग जाने की घटना घटी. घटना दक्षिण कोलकाता के लेक थाना अंतर्गत जोधपुर पार्क की है. लापता 14 वर्षीय छात्र दक्षिण कोलकाता के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है.
बताया जा रहा है कि उसके पिता ने बातों ही बातों में परीक्षा में रिजल्ट खराब होने पर घर से बाहर निकाल देने का डर उसे दिखाया था और परीक्षा में दो विषय खराब होने के कारण उसे रिजल्ट खराब होने की चिंता सता रही थी. घरवालों के मुताबिक, गुरुवार शाम 4 बजे के करीब वह दोस्तों से मिलने की बात कह कर घर से निकला था. शाम 7.30 बजे के करीब उसने मैसेज देकर अपनी मां को साउथ सिटी में होने की जानकारी दी. इसके बाद रात नौ बजे से उसका फोन बंद आ रहा है. आसपास के सभी रिश्तेदारों के अलावा उसके सभी दोस्तों से पूछने के बावजूद किशोर का कोई सुराग नहीं मिला. अंत में लेक थाने में परिवार की तरफ से छात्र के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस लापता छात्र की तलाश कर रही है.
मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि किशोर का अंतिम बार टावर लोकेशन कसबा स्थित उसकी मौसी के घर के आसपास मिला. इसके बाद मौसी से पूछताछ करने पर गुरुवार रात किशोर के उनके वहां रात गुजारने की जानकारी मिली, लेकिन शुक्रवार सुबह होते ही वह वहां से भी भाग निकला. इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इधर घटना के एक दिन बाद लालबाजार आकर किशोर के माता पिता ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके बेटे का रिजल्ट 29 मार्च को निकलेगा. परीक्षा में दो विषय खराब होने के कारण उनके बेटे को डर सता रहा था. इसी कारण वह भय से भाग गया होगा. पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर गौर कर लापता किशोर को तलाश करने में जुटी है.