पश्चिम बंगाल में 500 से ज्यादा हैं फर्जी डॉक्टर, सीआईडी ने की पहचान

कोलकाता : सीआईडी ने पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में काम कर रहे 500 से ज्यादा फर्जी डॉक्टरों को चिह्नित किया है. एजेंसी के एक उच्चपदस्थ अधिकारी ने कहा कि गिरोह में करीब सात से आठ फर्जी संस्थान संलिप्त है. अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरे राज्य में सरकारी और निजी अस्पतालों में बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 6:22 PM

कोलकाता : सीआईडी ने पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में काम कर रहे 500 से ज्यादा फर्जी डॉक्टरों को चिह्नित किया है. एजेंसी के एक उच्चपदस्थ अधिकारी ने कहा कि गिरोह में करीब सात से आठ फर्जी संस्थान संलिप्त है. अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरे राज्य में सरकारी और निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में फर्जी डॉक्टर हैं. हमारे पास सूचना है कि पड़ोसी राज्यों में ऐसे प्रतिष्ठानों सहित राज्य में करीब सात से आठ फर्जी संस्थान इस कारोबार में संलिप्त है.” राज्य चिकित्सा परिषद अध्यक्ष निर्मल माजी ने बताया कि उनके पास एक सूची है, जिसे पुलिस को सौंपी जायेगी.

सीआईडी राज्य के विभिन्न हिस्सों से छह फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें अजय तिवारी और नरेन पांडे भी है, जो कि महानगर में दो नामी निजी अस्पतालों से जुड़े हुए थे. उत्तर 24 परगना जिले में बारासात में कलकत्ता वैकल्पिक चिकित्सा परिषद के कार्यालय पर छापे के बाद जाली अंकपत्र, एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्रों के जाली रिकाॅर्ड सहित कई दस्तावेज भी जब्त किये गये.

Next Article

Exit mobile version