फूलबागान: नर्सिंग होम में तोड़फोड़, डॉक्टर को पीटा

कोलकाता. अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद नर्सिंगहोम के अंदर जमकर तोड़फोड़ की गयी. सिर्फ यही नहीं, जो चिकित्सक उस मरीज का इलाज कर रहे थे, उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें भी बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घटना फूलबागान इलाके के मोतीलाल बसाक लेन में गुरुवार सुबह की है. पीड़ित डॉक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 8:28 AM

कोलकाता. अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद नर्सिंगहोम के अंदर जमकर तोड़फोड़ की गयी. सिर्फ यही नहीं, जो चिकित्सक उस मरीज का इलाज कर रहे थे, उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें भी बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घटना फूलबागान इलाके के मोतीलाल बसाक लेन में गुरुवार सुबह की है. पीड़ित डॉक्टर का नाम जगदीश प्रसाद अग्रवाल (66) है.

जख्मी हालत में इएमबाइपास इलाके के एक गैरसरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. खबर पाकर फूलबागान थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर एक घंटे के अंदर स्थिति को सामान्य किया. पुलिस ने तोड़फोड़ करने व चिकित्सक से मारपीट के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनमोहन जायसवाल (43), राकेश गुप्ता (38), सुनील जायसवाल (41) और मनोज कुमार जायसवाल (32) हैं. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि इलाके के ठाकुरदास लेन निवासी अमरनाथ जायसवाल (47) को सीने में इन्फेक्शन की शिकायत लेकर इस नर्सिंगहोम में छह जून की शाम भरती किया गया था.

चिकित्सा के दौरान उनकी स्थिति काफी बिगड़ती गयी और गुरुवार देर रात लगभग दो बजे उनकी मौत हो गयी. इसकी खबर अमरनाथ के परिजनों को दी गयी. इसके बाद शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे 50 से 60 की संख्या में अज्ञात लोगों ने अस्पताल में के कई कमरों के कांच तोड़ दिये. इसके अलावा चिकित्सक के साथ भी मारपीट की. पुलिस के वहां पहुंचने से पहले अधिकतर लोग फरार हो चुके थे. गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version