फरजी सीबीआइ अधिकारियों ने की छापेमारी
कोलकाता : फिल्मी अंदाज में फरजी सीबाआइ अधिकारियों ने आभूषण व्यवसायी के यहां छापामारी के बहाने लूटपाट की. नकद समेत लाखों के आभूषण लेकर चंपत हो गये. यह घटना गुरुवार रात उत्तर 24 परगना जिला के बशीरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मालंचा रोड इलाके में घटी. लुटेरे दो लाख दस हजार नकद तथा सोने व चांदी […]
कोलकाता : फिल्मी अंदाज में फरजी सीबाआइ अधिकारियों ने आभूषण व्यवसायी के यहां छापामारी के बहाने लूटपाट की. नकद समेत लाखों के आभूषण लेकर चंपत हो गये. यह घटना गुरुवार रात उत्तर 24 परगना जिला के बशीरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मालंचा रोड इलाके में घटी. लुटेरे दो लाख दस हजार नकद तथा सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये.
प्राप्त खबर के अनुसार गुरुवार देर रात पांच-छह लोग उक्त व्यवसायी के घर पहुंचे. खुद को सीबीआइ अधिकारी बताते हुए घर की छानबीन करनी शुरू कर दी.
घर में रखे कागजात और आलमारी की तलाशी के दौरान लगभग 2.50 लाख नकद व सोने के आभूषण जब्त कर लिया. स्वर्ण व्यवसायी को अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गये. घर से कुछ दूर जाने के बाद फरजी सीबीआइ अधिकारी उन्हें मालंचा रोड पर उतार कर फरार हो गये. घटना की शिकायत बशीरहाट थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.