लाखों की अवैध लकड़ी के साथ तस्कर धरा गया
सिलीगुड़ी. वन विभाग के सालूगाड़ा रेंज ने शुक्रवार की रात को एक खुफिया सूचना के आधार पर सरस्वती चाय बागान में मुहिम चलायी और लाखों की अवैध लकड़ी के समेत एक तस्कर को दबोच लिया. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तस्करी के उद्देश्य से काफी बहुमूल्य लकड़ी के करीब दो दर्जन तख्ते चाय […]
सिलीगुड़ी. वन विभाग के सालूगाड़ा रेंज ने शुक्रवार की रात को एक खुफिया सूचना के आधार पर सरस्वती चाय बागान में मुहिम चलायी और लाखों की अवैध लकड़ी के समेत एक तस्कर को दबोच लिया. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तस्करी के उद्देश्य से काफी बहुमूल्य लकड़ी के करीब दो दर्जन तख्ते चाय बागान में छुपा कर रखा गये थे.
इन तख्तों की तस्करी की जाती कि उससे पहले ही एक तस्कर को रंगेहाथ मौके से पकड़ लिया गया. अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. अधिकारियों ने बरामद लकड़ी के तख्तों का बाजार भाव 25 लाख रुपये से भी अधिक आंका है.
वन विभाग ने लकड़ी काटनेवाली एक आरा मशीन भी जब्त की है. गिरफ्तार तस्कर को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया और अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी गयी है.