दसवीं पास कर बना डॉक्टर, गिरफ्तार

बारुईपुर : पुलिस ने फरजी डाॅक्टर को किया गिरफ्तार एमबीबीएस डॉक्टर बन कर तीन साल से कर रहा था प्रैक्टिस आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को झेलना पड़ा िवरोध लोगों ने कहा : फरजी नहीं है डॉक्टर पूछताछ में आरोपी ने बताया : हूं सिर्फ माध्यमिक पास कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 8:56 AM
बारुईपुर : पुलिस ने फरजी डाॅक्टर को किया गिरफ्तार
एमबीबीएस डॉक्टर बन कर तीन साल से कर रहा था प्रैक्टिस
आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को झेलना पड़ा िवरोध
लोगों ने कहा : फरजी नहीं है डॉक्टर
पूछताछ में आरोपी ने बताया : हूं सिर्फ माध्यमिक पास
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर इलाके से पुलिस ने दसवीं पास होकर एमबीबीएस डाॅक्टर बने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी फरजी डाॅक्टर का नाम मोहम्मद जाफर है. वह सोनारपुर के राधानगर का रहनेवाला है.
सूत्रों के मुताबिक वह पिछले तीन सालों से यहां प्रैक्टिस कर रहा था. उसे ह्यूमन प्रोटेक्शन एंड अवेयरनेस आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष राजू घोष की शिकायत के आधार पर हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में उसके फरजी होने का प्रमाण मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सबसे आश्यर्च की बात यह है कि आरोपी डाॅक्टर को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को जनता का विराेध झेलना पड़ा. लोगों का कहना था कि वह फरजी नहीं है. लेकिन पूछताछ के बाद अारोपी ने माध्यमिक पास होने की बात स्वीकार कर ली.
हावड़ा से चौथा फरजी डॉक्टर गिरफ्तार
हावड़ा. हावड़ा में पुलिस ने एक आैर फरजी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम लखबुद्दीन मल्लिक है. शनिवार रात एक मरीज की शिकायत पर डोमजूर थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. रविवार को आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. ग्रामीण हावड़ा पुलिस आरोपी को सीआइडी के हवाले कर देगी. जानकारी के अनुसार लखबुद्दीन मल्लिक का डोमजूर के आटा पाड़ा में चेंबर था.
वह नदिया के तेहट्ट का रहनेवाला है. शनिवार को स्थानीय लोगों ने देखा कि वह अपने नेम प्लेट पर लिखा एमबीबीएस मिटा रहा है. लोगों को शक हुआ. खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी डॉक्टर से मेडिकल डिग्री दिखाने को कहा, लेकिन वह कुछ भी नहीं दिखा सका. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि वह दवा की परची पर एमबीबीएस के अलावा आैर कई डिग्रियां लिखता था, लेकिन एक भी सर्टिफिकेट वह दिखा नहीं सका. सीआइडी उससे पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले शुभेंदु भट्टाचार्य, राम शंकर सिंह व मोतियुर रहमान फरजी डॉक्टर के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version