एयरपोर्ट से 96 लाख रुपये व तीन किलो सोना जब्त
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव के लिए अब तक ग्यारह उम्मीदवारों ने नामंकन भार है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सुनील गुप्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण का मतदान 17 अप्रैल को होगा. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव के लिए अब तक ग्यारह उम्मीदवारों ने नामंकन भार है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सुनील गुप्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण का मतदान 17 अप्रैल को होगा.
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के चार संसदीय सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक एवं बसपा के उम्मीदवारों ने अब तक नामंकन जमा किया है, उनके अलावा छह निर्दलीय उम्मीदवार भी परचा भर चुके हैं. मोयनागुड़ी एवं कुमारग्राम विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस एवं एसयूसीसीआई(सी) ने परचा भरा है. श्री गुप्ता ने बताया कि सभी राज्य की 42 लोकसभा सीटों के लिए कानून व व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके तहत असुरक्षित इलाकों को चिंहित करने का काम शुरू किया गया है. अब तक 3614 इलाकों को असुरक्षित इलाके के रुप में चुना गयाहै एवं 2994 ऐसे लोगों को चिंहित कियागया है, जो परेशानी खड़ा कर सकते हैं. उनसे कानून की विभिन्न धाराओं के तहत निपटा जायेगा.
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि रोकथाम के लिए अब तक 9698 मामले दायर किये जा चुके हैं. पिछले पांच मार्च से गैरजमानती मामलों के 16811 मामले अब तक निपटाये जा चुके हैं, जबकि 42376 मामले लंबित पड़े हैं. काफी अवैध हथियार, कारतूस एवं बम भी बरामद किये गये हैं. राज्य के विभिन्न इलाकों से भारी मात्र में शराब भी बरामद किया गया है.
श्री गुप्ता ने बताया कि खर्च पर निगरानी रखने वाली पैनल ने शनिवार को दमदम एयरपोर्ट से 95.94 लाख रुपये अवैध नकदी एवं तीन किलो सोना जब्त किया. जब्त किये गये सोने की कीमत 91.50 लाख रुपये आंकी गयी है. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया.