नवविवाहिता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की

मालदा. ससुराल पक्ष पर चार लाख रुपया दहेज मांगने का आरोप लगाकर नवविवाहिता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह यह घटना वैष्णव नगर थाना अंतर्गत रामेश्वरटोला गांव में घटी है. पुलिस ने मृतका का नाम लतिका मंडल (21) बताया है. 21 दिन पहले उसका विवाह मानिकचक थाना अंतर्गत दक्षिण चंडीपुर गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 9:25 AM

मालदा. ससुराल पक्ष पर चार लाख रुपया दहेज मांगने का आरोप लगाकर नवविवाहिता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह यह घटना वैष्णव नगर थाना अंतर्गत रामेश्वरटोला गांव में घटी है. पुलिस ने मृतका का नाम लतिका मंडल (21) बताया है. 21 दिन पहले उसका विवाह मानिकचक थाना अंतर्गत दक्षिण चंडीपुर गांव निवासी मंगल मंडल के साथ हुआ था.

आरोप है कि शादी के बाद से लतिका के पति मंगल व उसके घरवालों ने चार लाख रुपये दहेज की मांग लगातार करते आ रहे थे. दहेज की मांग स्वीकार ना किये जाने पर अष्टमंगल विधि के बाद ही लतिका को उसके मायेक में बैठा दिया गया. ससुरला वालों का दवाब सहन ना कर पाने की स्थिति में लतिका ना कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली.

पेशे से एक किसान मृतका के पिता बलराम मंडल ने बताया कि इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना उनके लिये काफी मुश्किल था. चार लाख रुपये की मांग कर दामाद मंगल बेटी को अष्टमंगल विधि के बाद छोड़ गया. इस वजह से लतिका काफी परेशान रहने लगी. सोमवार की सुबह लतिका का शव उसके कमरे में पाया गया. वैष्णव नगर थाने की पुलिस ने बताया कि एक गृहवधू की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version