हुगली : आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत
हुगली. भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति के झुलसने की खबर है. चुंचुड़ा बसंत बागान में बिजली गिरने से मैदान में खेल रहे शुभजीत दास व दीपंकर पॉल की मौत हो गयी. बंडेल के देवानंदपुर में 12 वर्षीय किशोर दुर्जय पॉल आैर धनियाखाली में […]
हुगली. भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति के झुलसने की खबर है. चुंचुड़ा बसंत बागान में बिजली गिरने से मैदान में खेल रहे शुभजीत दास व दीपंकर पॉल की मौत हो गयी. बंडेल के देवानंदपुर में 12 वर्षीय किशोर दुर्जय पॉल आैर धनियाखाली में प्रसेनजीत बेरा एवं मलय घोष की मौत हो गयी.
चंदननगर में घंटों बिजली सेवा बाधित रही. सोमवार की शाम हुई शाम साढ़े चार बजे बारिश शुरू हुई. दो घंटे तक लगातार हुई बारिश की वजह से चंदननगर, भद्रेश्वर, चापदानी और चुचुड़ा शहर में घुटनों तक पानी जम गया. पहली मुसलाधार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया.