प. बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की शिकायत संपत से करेगी कांग्रेसी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता को ‘अनाडी’ करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेता मानस भुइंया ने आज कहा कि पार्टी उनके खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत से आधिकारिक शिकायत दर्ज करेगी. भुइंया ने कहा, ‘‘हम राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता के अनाडी की तरह किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 1:30 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता को ‘अनाडी’ करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेता मानस भुइंया ने आज कहा कि पार्टी उनके खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत से आधिकारिक शिकायत दर्ज करेगी.

भुइंया ने कहा, ‘‘हम राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता के अनाडी की तरह किये जा रहे कामकाज के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत से आधिकारिक शिकायत करेंगे.’’ उन्होंने पिछले पंचायत चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम सीईओ के सुस्त रवैये को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने हिंसा रोकने के लिए और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है.’’

Next Article

Exit mobile version