फेसबुक पर गाली-गलौज के बाद सड़क पर चाकूबाजी
चास. फेसबुक पर गाली-गलौज के बाद मामला सडक तक पहुंच गया. जिसके बाद युवकों में चाकूबाजी हो गयी. इसमें यदुवंश नगर निवासी अंकित कुमार के हाथ में चाकू लगने के कारण घायल हो गया है. मौके पर मौजूद पुलिस ने अंकित को सदर अस्पताल पहुंचाया, वहीं मारपीट में शामिल एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार […]
चास. फेसबुक पर गाली-गलौज के बाद मामला सडक तक पहुंच गया. जिसके बाद युवकों में चाकूबाजी हो गयी. इसमें यदुवंश नगर निवासी अंकित कुमार के हाथ में चाकू लगने के कारण घायल हो गया है.
मौके पर मौजूद पुलिस ने अंकित को सदर अस्पताल पहुंचाया, वहीं मारपीट में शामिल एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपी युवकों को धर-पकड के लिये चास पुलिस छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला : यदुवंश नगर निवासी रंजीत व एक अन्य युवक फेसबुक में फ्रेंड हैं. फेसबुक में ही दोनों एक-दूसरे के साथ चैट करते-करते गाली-गलौज करने लगे. इस पर दोनों ने चेक पोस्ट में मिलकर मामला सुलझाने की बात कहते हुए मिलने पहुंचे. पावभाजी दुकान के पास दोनों पहुंचे और एक-दूसरे की मोबाइल जांच कर रहे थे. साथ ही एक अन्य युवक का चाचा अंकित कुमार घटनास्थल पर मौजूद था. अंकित के साथ रंजीत बातचीत कर रहा था, इस दौरान बात आगे बढी और रंजीत ने चाकू से अंकित पर वार कर दिया.