सफलता: गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार
खूंटी: पुलिस ने तोरपा के जिलिंगबुरू जंगल में बुधवार को छापेमारी कर पीएलएफआइ के दो उग्रवादी प्रमु सहाय नाग उर्फ डेंडे व रोशन बोदरा (दोनों जिलिंगबुरू निवासी) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को तीन मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, तीन गोली रखने का बिंडोलिया, एक सोलर प्लेट, छह मोबाइल चार्जर, टूल्स सेट, तिरपाल, कंबल, […]
खूंटी: पुलिस ने तोरपा के जिलिंगबुरू जंगल में बुधवार को छापेमारी कर पीएलएफआइ के दो उग्रवादी प्रमु सहाय नाग उर्फ डेंडे व रोशन बोदरा (दोनों जिलिंगबुरू निवासी) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को तीन मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, तीन गोली रखने का बिंडोलिया, एक सोलर प्लेट, छह मोबाइल चार्जर, टूल्स सेट, तिरपाल, कंबल, एक पिट्ठू सहित अन्य समान बरामद हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सुबह गुप्त सूचना मिली कि उक्त जंगल में पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के नेतृत्व में कई उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे हैं.
एसपी ने टीम गठित की. टीम में एसडीपीओ तोरपा नाजीर अख्तर, तपकारा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद, तोरपा थानेदार अमित तिवारी, जगदीशचंद्र मुरमू व जवाहर लाल शर्मा (दोनों सअनि) ने पुलिस बल के साथ तड़के चार बजे के करीब उक्त जंगल की घेराबंदी की. पुलिस ज्यों ही जंगल मेें गयी, एक जगह प्लास्टिक तिरपाल के नीचे कई हथियाबंद उग्रवादी बैठे मिले. पुलिस को देख सभी जंगल में भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर उक्त दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी के मुताबिक भाग निकले उग्रवादियों में पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया, ऐठल बोदरा, संतोष कंडुलना, सुखराम गुड़िया, उड़देव स्वांसी, संजय डहंगा शामिल हैं. सभी के खिलाफ तोरपा के तपकारा ओपी में मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि एक करिज्मा मोटरसाइकिल जिदन गुड़िया की है.