शहीद मीनार मैदान में राहुल की सभा आज
कोलकाता: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार शाम शहीद मीनार मैदान में रैली करेंगे. तृणमूल कांग्रेस से गंठबंधन टूटने के बाद कोलकाता में यह उनकी पहली रैली है. राहुल की सभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. उधर, आतंकी खतरों के मद्देनजर सभास्थल शहीद मीनार मैदान में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. राहुल मंगलवार सुबह […]
कोलकाता: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार शाम शहीद मीनार मैदान में रैली करेंगे. तृणमूल कांग्रेस से गंठबंधन टूटने के बाद कोलकाता में यह उनकी पहली रैली है. राहुल की सभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं.
उधर, आतंकी खतरों के मद्देनजर सभास्थल शहीद मीनार मैदान में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. राहुल मंगलवार सुबह 8.25 बजे दिल्ली से उत्तर बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतर कर वह हेलीकॉप्टर से नागराकाटा जूरंड टी इस्टेट के लिए रवाना होंगे.
वहां गांधी चाय बागान के श्रमिकों के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से ही बागडोगरा लौट आयेंगे. बागडोगरा से वह अगरतला जायेंगे और वहां दोपहर दो बजे सभा को संबोधित करेंगे. अगरतला से वह विमान से दमदम एयरपोर्ट पर शाम 4.50 बजे पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से 5.05 बजे वह रेसकोर्स ग्राउंड जायेंगे. वहां से कार से वह 5.10 से 5.15 के बीच शहीद मीनार मैदान आयेंगे. यहां सभा को संबोधित कर राहुल शाम 6 बजे की उड़ान से दिल्ली लौट जायेंगे. सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो प्रदीप भट्टाचार्य, मानस भुइंया, सोमेन मित्र, प्रदीप घोष व अन्य नेता उपस्थित रहेंगे.