शराब के लिए मां को किया लहूलुहान
मालदा. शराब खरीदने के लिए 70 रुपये नहीं देने पर एक युवक ने मां को हंसिया मारकर हत्या की कोशिश की. मंगलवार रात करीब 10 बजे यह घटना हबीबपुर थाने के कन्यादीघी गांव में घटी. घटना के बाद से आरोपी प्रदीप मुर्मू फरार है. उसके खिलाफ घायल महिला की बेटी आलती मुर्मू ने पुलिस में […]
मालदा. शराब खरीदने के लिए 70 रुपये नहीं देने पर एक युवक ने मां को हंसिया मारकर हत्या की कोशिश की. मंगलवार रात करीब 10 बजे यह घटना हबीबपुर थाने के कन्यादीघी गांव में घटी. घटना के बाद से आरोपी प्रदीप मुर्मू फरार है. उसके खिलाफ घायल महिला की बेटी आलती मुर्मू ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि घायल महिला कुट्टी मार्डी (50) के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है. उसका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. तीन साल पहले बीमारी के चलते कुट्टी के पति खोट्टा मुर्मू की मौत हो गयी थी. परिवार में दो बेटा-बेटी हैं. कुछ साल पहले आलाती मुर्मू की कन्यादीघी गांव में ही शादी हो गयी.
इसके बाद से कुट्टी मार्डी बेटे प्रदीप मुर्मू के साथ रहती है. आलती मुर्मू ने पुलिस को बताया कि आये दिन बड़ा भाई प्रदीप शराब पीकर घर में झमेला करता था. घर का सबकुछ बेचकर शराब पी गया है. मंगलवार रात को वह दोस्तों के साथ घर आया और मां से शराब खरीदने के लिए 70 रुपये मांगने लगा. लेकिन मां के पैसे नहीं थे. इस पर उसने हंसिया लेकर मां पर हमला कर दिया. सिर और शरीर के अन्य जगहों पर वार कर उनकी हत्या की कोशिश की. मां की चीत्कार सुनकर जब गांववाले पहुंचे, तो भाई और उसके दोस्त भाग निकले. हबीबपुर थाने की आइसी आत्रेयी सेन ने बताया कि हमले का आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.