माता-पिता का साया उठने के बाद बच्ची ने की खुदकुशी

एड्स पीड़ित होने के कारण मां की हो गयी थी मौत, पिता ने भी छोड़ दिया था घर बेहला इलाके के सत्येन राय रोड की घटना 11 वर्षीय बड़े भाई को साथ लेकर मामा के घर में रह रही थी बच्ची कोलकाता. बचपन में होश संभालने के पहले ही माता-पिता का साया छिनने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 8:08 AM
एड्स पीड़ित होने के कारण मां की हो गयी थी मौत, पिता ने भी छोड़ दिया था घर
बेहला इलाके के सत्येन राय रोड की घटना
11 वर्षीय बड़े भाई को साथ लेकर मामा के घर में रह रही थी बच्ची
कोलकाता. बचपन में होश संभालने के पहले ही माता-पिता का साया छिनने के बाद गुरुवार को नौ वर्षीय एक बच्ची ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. घटना बेहला इलाके के सत्येन राय रोड की है. पुलिस के मुताबिक, उसके मामा ने बेहला थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके गले में चोट का निशान मौजूद था. इसके बाद उसे विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया.
वहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को उसके कमरे से एक जला हुआ ओढ़ना मिला है. प्राथमिक जांच में पता चला कि नौ वर्षीय किशोरी के माता-पिता के साथ उसे भी एड्स की बीमारी थी. जनवरी में उसकी मां का देहांत हुआ था. उसके पिता काफी पहले ही इस बीमारी के कारण घर छोड़ कर चले गये थे. तब से वह मामा के साथ रह रही थी. बच्ची का भी एड्स का इलाज चल रहा था. गुरुवार को उसके 11 वर्षीय भाई की नजर कमरे में फंदे से लटक रही बच्ची पर पड़ी. तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद पुलिस समेत अन्य लोगों को इसकी खबर दी गयी. इस घटना के बाद से इलाके में शोक व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version