ब्यूटी पार्लर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार

जलपाईगुड़ी: ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगाकर छह महीने पहले जिस घर में देहव्यापार का धंधा चलाने का आरोप लगा था, शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर उसी घर पर छापा पुलिस का पड़ा. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने कुल पांच महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में जलपाईगुड़ी शहर के 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 9:44 AM
जलपाईगुड़ी: ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगाकर छह महीने पहले जिस घर में देहव्यापार का धंधा चलाने का आरोप लगा था, शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर उसी घर पर छापा पुलिस का पड़ा. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने कुल पांच महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में जलपाईगुड़ी शहर के 17 नंबर वार्ड स्थित मोहंतो पाड़ा स्थित उस घर की मालिक तमाली घोष भी शामिल है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, तमाली घोष के घर पर बीते साल 13 नवंबर को भी पुलिस का छापा पड़ा था. कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. लेकिन तमाली घोष ने फिर से ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लटकाकर देह व्यापार शुरू कर दिया था.
स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाया कि दोपहर के समय अनजान युवक अक्सर बाहर से लड़कियों को लेकर तमाली घोष के घर पहुंचते थे. इसकी वजह से मोहल्ले का माहौल भी खराब हो रहा था. लोगों ने कहा कि ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगा था, लेकिन ब्यूटी पार्लर का कोई काम नहीं होता था. पुलिस की छापामारी के दौरान दो युवक भागने में भी सफल रहे. कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि एक पुरुष और पांच महिलाओं की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार युवक जलपाईगुड़ी के मोहितनगर का रहनेवाला है.

गिरफ्तार युवतियों में से दो एनजेपी व आशीघर की रहनेवाली हैं. इन पर इममॉरल ट्रैफिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किय गया है. एक महिला और एक युवक को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया. घर से बड़ी मात्रा में गर्भनिरोधक मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version