लोकसभा चुनाव से पहले माकपा को लगा झटका
मालदा (पश्चिम बंगाल): लोकसभा चुनाव से पहले ही माकपा ने ओल्ड मालदा नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस के हाथों अपना नियंत्रण गंवा दिया.नगर निगम के अध्यक्ष विश्वनाथ सुकुल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सात के मुकाबले 10 वोटों से पारित हो गया, जिसमें उनकी पार्टी माकपा के तीन पार्षदों और वाम मोर्चा के साङोदार, आरएसपी के एक […]
मालदा (पश्चिम बंगाल): लोकसभा चुनाव से पहले ही माकपा ने ओल्ड मालदा नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस के हाथों अपना नियंत्रण गंवा दिया.नगर निगम के अध्यक्ष विश्वनाथ सुकुल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सात के मुकाबले 10 वोटों से पारित हो गया, जिसमें उनकी पार्टी माकपा के तीन पार्षदों और वाम मोर्चा के साङोदार, आरएसपी के एक पार्षद ने उनके खिलाफ मतदान किया.सुकुल मतदान नहीं कर सकें क्योंकि मुकाबला बराबरी का नहीं था.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नगरपालिका के अगले अध्यक्ष का चयन बाद में किया जाएगा.