चिटफंड कंपनी खोल कर बेरोजगारों से लाखों की ठगी
कोलकाता. चिटफंड कंपनी खोलकर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठगने के मामले में लालबाजार की पुलिस ने प्रमुख शातिर आरोपी को भवानीपुर से गिरफ्तार किया है. दबोचे गये शातिर का नाम सुब्रतो अधिकारी है. शुक्रवार को उसे अदालत में पेश करने पर उसे चार जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. […]
कोलकाता. चिटफंड कंपनी खोलकर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठगने के मामले में लालबाजार की पुलिस ने प्रमुख शातिर आरोपी को भवानीपुर से गिरफ्तार किया है. दबोचे गये शातिर का नाम सुब्रतो अधिकारी है. शुक्रवार को उसे अदालत में पेश करने पर उसे चार जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया नामक एक कागजी तौर पर चिटफंड कंपनी खोलकर सुब्रत ने इस कंपनी में नौकरी देने का विज्ञापन दिया था. इससे जुड़ने वाले युवकों से 1600 रुपये प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ली गयी. इसके बावजूद ना ही किसी भी युवक का इंटरव्यू हुआ और ना ही किसी को नौकरी मिली.
इसके बाद तथागत मुखर्जी नामक एक युवक ने भवानीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने सुब्रतो अधिकारी नामक आरोपी को भवानीपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जांच में पुलिस को पता चला कि इसके पहले आरोपी ने सुमंगल नामक चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से लाखों रुपये वसूले थे. उस मामले में लालबाजार की टीम इसे पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है.