दाजिर्लिंग बंगाल का अभिन्न अंग : भाजपा

कोलकाता: भले ही गोरखा जनमुक्ति मोरचा ने भाजपा के उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा कर दी हो, प्रदेश भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बंगाल के विभाजन के पक्ष में नहीं हैं. प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि दाजिर्लिंग बंगाल का अभिन्न अंग है. भाजपा का मानना है कि पहाड़ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 9:06 AM

कोलकाता: भले ही गोरखा जनमुक्ति मोरचा ने भाजपा के उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा कर दी हो, प्रदेश भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बंगाल के विभाजन के पक्ष में नहीं हैं. प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि दाजिर्लिंग बंगाल का अभिन्न अंग है.

भाजपा का मानना है कि पहाड़ के विकास से ही वहां की समस्याओं का निवारण संभव है. भाजपा भले ही छोटे राज्यों के पक्ष में है लेकिन तीन विधानसभा सीट या तीन सब डिवीजन के साथ नये राज्य का गठन नहीं हो सकता. नये राज्य के गठन के लिए आर्थिक, सामाजिक सभी दृष्टिकोण पर ध्यान देना पड़ता है. गोजमुमो भले गोरखालैंड की मांग कर सकती है. यह उसका संवैधानिक अधिकार है. लेकिन उसकी इस मांग के साथ भाजपा नहीं है.

श्री सिन्हा ने कुमारग्राम विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर विनोद मिच के नाम की घोषणा की. हालांकि मैनागुड़ी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं खड़े कर रही है. उसने कामतापुर पीपुल्स पार्टी के लिए वह सीट छोड़ दी है. कामतापुर पीपुल्स पार्टी, भाजपा का अन्य स्थानों पर समर्थन करेगी.

इस बाबत श्री सिन्हा का कहना था कि जो अलग राज्यों की मांग कर रहे हैं यदि बड़े दल उन्हें अपने साथ नहीं लें तो वह मुख्यधारा से वंचित रहेंगे. भाजपा के साथ मिल कर वह राष्ट्र की धारा में शामिल हो रहे हैं. श्री सिन्हा ने संवाददाताओं से बातचीत में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उनका कहना था कि अब इमाम, मुख्यमंत्री को नियंत्रित कर रहे हैं. जिस दिन इमाम ने कहा कि मुख्यमंत्री को नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमले तेज करने चाहिए तो अगले ही दिन से मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को घेरना शुरू कर दिया. दरअसल वह भाजपा से भयभीत हो गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version