सडक दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु

मालदा : मालदा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर यात्रियों को ले जा रहे वाहन और ट्रक की टक्कर में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक व्यक्ति सहित एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थे. पुलिस ने आज बताया कि कल रात वैष्णवनगर पुलिस थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 1:57 PM

मालदा : मालदा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर यात्रियों को ले जा रहे वाहन और ट्रक की टक्कर में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक व्यक्ति सहित एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थे.

पुलिस ने आज बताया कि कल रात वैष्णवनगर पुलिस थाना के निकट फरक्का जाने वाली गाडी एक लॉरी से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई.17 घायलों में दो की आज सुबह मृत्यु हुई. घायलों को मालदा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.पुलिस ने बताया कि मृतकों में मीना मंडल (35), उनकी बेटी जूही (14) और बेटा सव्यसाची (12) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version