ईडी के समन पर मेयर ने तोड़ी चुप्पी
कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में ईडी ने कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी को समन भेजा है. इस पर गुरुवार को मेयर शोभन चटर्जी ने चुप्पी तोड़ी. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह ईडी से कब मिलेंगे. मेयर ने कहा कि गुरुवार सुबह उन्हें ईडी का नोटिस मिला है. लेकिन यह स्पष्ट […]
कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में ईडी ने कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी को समन भेजा है. इस पर गुरुवार को मेयर शोभन चटर्जी ने चुप्पी तोड़ी. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह ईडी से कब मिलेंगे. मेयर ने कहा कि गुरुवार सुबह उन्हें ईडी का नोटिस मिला है.
लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि नोटिस किस लिये दिया गया है. वह गुरुवार को निगम में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. मेयर ने सीधे तौर पर नारद स्टिंग कांड का नाम न लेते हुए कहा कि जब जांच चल रही है, तो आज, कल या छह महीने बाद पूछताछ तो होनी ही है. जरूरत पड़ने पर वह अपनी तरफ से इस मामले में कार्रवाई भी कर सकते है. सूत्रों के अनुसार स्टिंग कांड में मेयर को ईडी ने बुधवार को समन भेजा था. इसके बाद मेयर ने मीडिया को गुरुवार को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार को वह मेयर परिषद की बैठक में भी शामिल हुए.