1.76 करोड़ का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

कूचबिहार. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोलकाता की टीम ने एसएसबी 17वीं बटालियन के साथ मिलकर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 1.76 लाख रुपये है. यह जानकारी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया है कि कूचबिहार जिले के शीतलकुची थाना अंतर्गत माकपाला गांव में एनसीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 9:33 AM
कूचबिहार. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोलकाता की टीम ने एसएसबी 17वीं बटालियन के साथ मिलकर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 1.76 लाख रुपये है. यह जानकारी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने दी.

उन्होंने बताया है कि कूचबिहार जिले के शीतलकुची थाना अंतर्गत माकपाला गांव में एनसीबी तथा एसएसबी की टीम ने अभियान चलाया. कुल तीन स्थानों पर छापामारी की गई और वहां से करीब 1754 किलो गांजा बरामद किया गया.

श्री श्रीवास्तव ने आगे बताया कि उसी गांव के रहने वाले विजय राय के घर से 30 किलो, आनंद मंडल के घर 800 किलो, अजीत कुमार सरकार के घर से 684 किलो तथा प्रदीप सरकार के घर से 240 किलो गांजा बरामद किया गया है. गांजे की खेती इसी गांव में की गई और दूसरे राज्यों में भेजने के लिए इसे यहां भंडार करके रखा गया था. इस सिलसिले में विजय राय तथा चांद राय नामक दो व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version