19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सशस्त्र नकाबपोशों ने वनकर्मियों पर बोला धावा

जलपाईगुड़ी. मुंह पर काला कपड़ा बांधे सशस्त्र बदमाशों के एक दल ने चापड़ामारी जंगल के वन विभाग के ड्यूटी रूम पर धावा बोल दिया. उस वक्त वनकर्मी मंजूर रहमान व रामकुमार राई दोनों ही लाठी लेकर जंगल के मेन गेट के चेक पोस्ट स्थित ड्यूटी रूम पर तैनात थे. रूम का दरवाजा बंद था. सोमवार […]

जलपाईगुड़ी. मुंह पर काला कपड़ा बांधे सशस्त्र बदमाशों के एक दल ने चापड़ामारी जंगल के वन विभाग के ड्यूटी रूम पर धावा बोल दिया. उस वक्त वनकर्मी मंजूर रहमान व रामकुमार राई दोनों ही लाठी लेकर जंगल के मेन गेट के चेक पोस्ट स्थित ड्यूटी रूम पर तैनात थे. रूम का दरवाजा बंद था. सोमवार रात करीब 12 बजे के आसपास एक बाइसन चापड़ामारी गेट के सामने पीठ लगा कर खड़ा था. उस समय वन कर्मियों ने थोड़ी दूर पर एक पिकअप वैन को भी खड़ा देखा.

लेकिन खिड़की से साफ दिखायी नहीं दे रहा था. रात करीब दो बजे बाइसन चापड़ामारी गेट से दूर हट गया. उसके बाद पिक अप वैन से पांच-छह सशस्त्र बदमाश उतरे और ड्यूटी रूम के दरवाजे पर दस्तक दी. वन कर्मियों ने साफ कह दिया कि इतनी रात को दरवाजा नहीं खोला जायेगा.

बदमाशों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. नेटवर्क की गड़बड़ी के कारण वन कर्मी बीट अफसर को फोन नहीं कर पा रहे थे. लेकिन वनकर्मियों ने चालाकी दिखाते हुए झूठमूठ का फोन कॉल कर आग्नेयास्त्र लेकर जल्द वहां पहुंचने की सूचना बीट अफसर को दी. यह सुनते ही बदमाशों का दल नौ-दो ग्यारह हो गया.गोरूमारा नॉर्थ रेंज के रेंजर समीर सिकदर ने बताया कि वन कर्मी को जान से मारने के लिए ही बदमाश यहां आये थे. हाल ही में कई बीट ऑफिस जला दिये जाने की घटना घटी है. उन्होंने बताया कि पूरी घटना की जानकारी नागराकाटा थाना को दी गयी है. बीट ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ दी गयी है.
माल महकमा पुलिस अधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि वन विभाग की ओर से सूचना मिलने के बाद रात को ही वह वहां पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें