कॉल सेंटर के मालिक सहित 10 गिरफ्तार

कोलकाता: लोगों को फोन कर उनके दादा-परदादा की बंद पॉलिसी को दोबारा चालू करने या बकाया रकम मिटाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठने का धंधा कर रहे एक कॉल सेंटल के मालिक व उसके 10 कर्मचारियों को सरसुना थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये कॉल सेंटर के मालिक का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:23 AM
कोलकाता: लोगों को फोन कर उनके दादा-परदादा की बंद पॉलिसी को दोबारा चालू करने या बकाया रकम मिटाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठने का धंधा कर रहे एक कॉल सेंटल के मालिक व उसके 10 कर्मचारियों को सरसुना थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये कॉल सेंटर के मालिक का नाम अमित रक्षित है. सॉल्टलेक के मीरा टावर स्थित उसके दफ्तर से उसे गिरफ्तार किया गया. दफ्तर से हार्ड डिस्क, लैपटॉप व मोबाइल फोन को भी उन्होंने जब्त किया है. सभी आरोपियों को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.
सॉल्टलेक : कैसे करते थे ठगी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत कुछ महीनों में थाने में कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि कुछ लोग उन्हें अनजान नंबरों से फोन कर रहे हैं. फोन करनेवाले खुद को विभिन्न बीमा कंपनियों का प्रतिनिधि बता रहे हैं. लोगों को फोन पर वे कह रहे हैं कि उनके दादा-परदादा द्वारा करायी गयी पॉलिसी की बकाया रकम देकर उससे फायदा उठा सकते हैं. बकाया रकम नहीं देने पर 30 हजार रुपये की एक पॉलिसी बांड खरीदना होगा जिससे पॉलिसी की रकम नहीं देने पर उनपर कोई जुर्माना नहीं होगा. यही नहीं वे लोगों से उनके पहचान पत्र, घर का पता इत्यादि भी मांग रहे हैं.
कई लोगों ने डर के कारण दे दिये थे रुपये
रुपये बकाया होने के झंझट में ना फंसने के कारण कई लोगों ने इस गिरोह को पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज के साथ रुपये भी सौंप चुके थे. पुलिस को यह जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी जांच शुरू की. हजारों फोन नंबर की जांच की गयी. काफी छानबीन के बाद पता चला कि सॉल्टलेक में एक कॉल सेंटर की आड़ में इस तरह से पॉलिसी बकाया के नाम पर लोगों को डरा धमका कर उनसे रुपये वसूले जा रहे हैं.
कॉल सेंटर सील
पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद सरसुना थाने की पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिक अमित रक्षित को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ इस काम में शामिल उसके 10 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. लोगों से लिये गये कागजातों के अलावा कुछ रुपये भी कॉल सेंटर से जब्त किये गये. इसके बाद पूरे कॉल सेंटर को सील कर दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version