21.7 लाख का सोना जब्त, एक गिरफ्तार

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिला के हरिदासपुर बार्डर आउटपोस्ट इलाका अंतर्गत बनगांव से बीएसएफ की 64वीं बटालियन के जवानों ने तीन गोल्ड बार (सोना की टिकिया) सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जब्त गोल्ड बार की कीमत 21,72,964 रुपये बतायी गयी है. सूत्रों के अनुसार मुखबिरों से बीएसएफ जवानों को इलाके में तस्करी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:24 AM
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिला के हरिदासपुर बार्डर आउटपोस्ट इलाका अंतर्गत बनगांव से बीएसएफ की 64वीं बटालियन के जवानों ने तीन गोल्ड बार (सोना की टिकिया) सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जब्त गोल्ड बार की कीमत 21,72,964 रुपये बतायी गयी है. सूत्रों के अनुसार मुखबिरों से बीएसएफ जवानों को इलाके में तस्करी की बात पता चली.

इसके बाद जवानों ने तस्करों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके मेें विशेष अभियान शुरू किया. शुक्रवार अपराह्न बनगांव रेलवे स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखते ही बीएसएफ जवानों ने उसकी तलाशी ली. उसके पास से तीन गोल्ड बार मिले, जिनका वजन करीब 764.59 ग्राम है. आरोपी का नाम तीर्थंकर चटर्जी (58) है. वह बनगांव के सिमुलतला गांव का निवासी है. बीएसएफ ने जब्त गोल्ड बार को कस्टम विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया. ज्ञात हो कि बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की ओर से इस वर्ष 14 जुलाई तक करीब 20.31 किलो सोना जब्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 5,78,95,996 रुपये हैं. इस मामले में आठ तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.

38 किलोग्राम अफीम की भूसी जब्त
मालदा जिले के चुरियंतपुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके से बीएसएफ के जवानों ने करीब 38 किलोग्राम अफीम की भूसी (पॉपी हस्क) जब्त की है. बीएसएफ ने विज्ञप्ति में बताया कि गत गुरुवार को इलाके में गश्त लगाने के दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक मोटरसाइकिल सवार को चुरियंतपुर की तरफ आते देखा. मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के बैग लदे थे. बीएसएफ के जवानों को पास देख कर मोटरसाइकिल सवार बाइक से कूद कर फरार होने में कामयाब रहा. प्लास्टिक का बैग खोलने पर उससे करीब 38 किलोग्राम अफीम की भूसी बरामद की गयी. बीएसएफ के जवानों ने अफीम की भूसी और मोटरसाइकिल को जब्त कर मालदा जिले के कालियाचक पुलिस को सौंप दिया है. इस जब्ती के साथ ही इस वर्ष अब तक बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 60.79 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये हैं और मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version